कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली McLaren GT, दौड़ सकती है 203 मील प्रति घंटे की रफ्तार से

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में McLaren GT मिली है। यह कार एक्टर को T-series के चेयरपर्सन और प्रोड्यूशर भूषण कुमार ने दी है। कार्तिक इस स्पोर्ट्स कार के मालिक बनने वाले भारत के पहले यंग सुपरस्टार बन गए हैं। इससे पहले भारत में यह कार किसी और के पास नहीं है। आपको बता दे, McLaren GT को कार नहीं बल्कि सुपर कार कहते हैं। इसकी वजह कार में मिलने वाले फीचर्स और टेक्नोलॉजी है।

भारत में कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.7 करोड़ रुपये है। यह भारत में मौजूद सबसे किफायती McLaren कार है। आइए जानते हैं इसकी वो खूबियां जो इसे कार से सुपर कार बनाती हैं।

ये एक टू-सीटर कार है, जो बेहतरीन एयरडायनैमिक्स के साथ आती है। इसमें 4.0 लीटर का twin-turbocharged V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन कार को 612 हॉर्सपावर की ताकत और 630nm से ज्यादा का टॉर्क प्रदान करता है।

V8 इंजन की मदद से कार महज 3.2 सेकेंड में 62 mph की रफ्तार पकड़ लेती है। कार को आप 203 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं।

इसमें Electronic Stability Control (ESC) सिस्टम दिया गया है, जो आपको ड्राइविंग के दौरान सेफ और सिक्योर फील कराता है। McLaren GT में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

कार में 7 inch का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो बेहतरीन ग्राफिक्स और एंम्बिएंट लाइटिंग के साथ आता है।

McLaren GT में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सैटेलाइट नेविगेशन, एसी और मीडिया स्ट्रीमिंग का कंट्रोल इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में है। इसमें इलेक्ट्रोक्रोमिक पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है।

कार के सनरूफ को आप 5 लेवल तक सिर्फ एक बटन से कंट्रोल कर सकते हैं।