कार्तिक आर्यन के करिअर की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘लुका छुपी’

वर्ष 2011 में निर्देशक लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपना फिल्म करिअर शुरू करने वाले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 1 मार्च को प्रदर्शित हुई फिल्म उनके करिअर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने प्रदर्शन के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.01 करोड़ का कारोबार किया है। इस कारोबार से उम्मीद जगती है कि यह अपने पहले सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

कार्तिक आर्यन के नए-नए स्टारडम को इस फिल्म ने परवान चढ़ा दिया है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा (Pyar Ka Punchnama)’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.10 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद वर्ष 2013 में आई ‘आकाशवाणी’ को सिर्फ 35 लाख की ओपनिंग मिली, जबकि 2014 में आई सुभाष घई की ‘कांची’ ने पहले दिन सिर्फ 85 लाख का कारोबार किया था। कार्तिक के लिए लव रंजन लकी चार्म रहे हैं उनकी वर्ष 2015 में आई ‘प्यार का पंचनामा-2 (Pyar Ka Punchnama-2)’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.2 करोड़ का कारोबार करते हुए लाइफ टाइम 62 करोड़ का कारोबार किया था। यह कार्तिक के करिअर की पहली सबसे बड़ी सफल फिल्म साबित हुई थी। वर्ष 2017 में आई गेस्ट इन लंदन ने बॉक्स ऑफिस पर 2.10 करोड़ से ओपनिंग की थी। इस फिल्म की असफलता के तुरन्त बाद वर्ष 2018 में एक बार फिर से निर्देशक लव रंजन ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के जरिये रूपहले परदे पर वापसी की। इस फिल्म ने पहले दिन कार्तिक आर्यन के करिअर की सबसे बड़ी ओपनिंग 6.42 करोड़ लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर अप्रत्याशित रूप से 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके ट्रेड को हैरान कर दिया। इसने 110 करोड़ का लाइफ टाइम कारोबार किया।

ट्रेड विश्लेषकों ने पहले दिन ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ के 5 करोड़ रुपये तक की कमाई की संभावना जताई थी। ट्रेड पर नजर रखने वाले लाइफ बैरी डॉट कॉम के राजेश कुमार भगताणी ने अनुमान जताया था कि यह फिल्म पहले दिन 7 से 9 करोड़ के मध्य तक कारोबार करने में सफल होगी। लाइफ बैरी का अनुमान सही साबित हुआ। फिल्म ने पहले दिन 8.01 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन कमाई के मामले में ‘लुका छुपी’ ने राजी (7.53 करोड़), स्त्री (6.83 करोड़) और बधाई हो (7.29 करोड़) को पीछे छोड़ दिया। जिन दर्शकों ने इस फिल्म को देखा है वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। माउथ पब्लिसिटी के जरिये यह फिल्म इस वर्ष की चमत्कारिक फिल्म साबित हो सकती है।

‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। यह फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में दर्शकों को खींचने में कामयाब है। ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ भी एक कॉमेडी फिल्म है और यह फिल्म मल्टीस्टारर है। इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), जावेद जाफरी (Javed Jafari) और रिदेश देशमुख जैसे कई सितारों को शामिल किया गया है। ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ पहले से बॉक्स ऑफिस पर है और ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ नई एंट्री है।