गत वर्ष सोनू के टीटू की स्वीटी और इस वर्ष लुका छुपी देने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों फिल्मों के चयन में काफी सावधानी बरत रहे हैं। वे रणबीर कपूर के फिल्म चयन से ईष्र्या महसूस करते हैं और चाहते हैं कि वे भी रणबीर कपूर की तरह ही अपने लिए फिल्मों का चयन कर सके। हाल ही में उन्होंने ‘लुका छुपी’ की सफलता का जश्न मनाया है। दो दिन पूर्व ही उन्होंने एक पार्टी दी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
लुका छुपी की सफलता के बाद वे मीडिया के लिए आकर्षण का केन्द्र हो गए हैं। अपने ताजा दिए एक साक्षात्कार में जब उनसे पूछा कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से लेकर ‘लुका छुपी’ तक के सफर को वह कैसे देखते हैं तो उन्होंने कहा, यह काफी मुश्किल रहा क्योंकि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की बड़ी सफलता के बाद काफी दबाव आ गया था। लोग यह देखने का इंतजार करने लगे कि मैं अगली फिल्म कौन सी करने जा रहा हूं। मुझे यकीन है कि कुछ लोग मुझे असफल होते देखने का भी इंतजार कर रहे थे। शुक्र है कि ‘लुका छुपी’ बॉक्स ऑफिस और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरी। ‘लुका छिपी’ की सफलता उनके लिए बेहद अहम थी और वह थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।
कार्तिक से जब पूछा गया कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद उन्हें कैसे यकीन था कि ‘लुका छुपी’ उनके लिए हिट रहेगी तो उन्होंने कहा, कॉमर्शियल सेन्सिबिलिटीज के साथ कन्टेंट का बेहतरीन संयोजन था, जो मुझे बहुत पसंद आया। इसके अलावा, यह तथ्य भी था कि यह रोमांटिक कॉमेडी शैली का होने के साथ ही पूरे परिवार के देखने के लिए उपयुक्त था। यह एक अनूठा संयोजन है। गुड्डू एक ऐसा मासूम, प्यारा और दिलवाला किरदार था जिसे मैं जानता था कि वह दर्शकों के दिल में अपने लिए जगह बना लेगा। मैं कभी भी कुछ फूहड़, अश्लील या ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिससे दर्शक या मेरा परिवार शर्मिदा महसूस करे।
कार्तिक से जब पूछा गया कि किस निर्देशक और सह-कलाकार के साथ काम करने का उनका सपना है तो उन्होंने कहा, संजय लीला भंसाली ऐसे निर्देशक हैं जिनके साथ मैं काम करने के लिए बेसब्र हूं। उनका काम हमेशा मुझे प्रेरित करता है। अगर कोई दो नायकों वाली फिल्म बनती है तो मैं सह-कलाकार के रूप में रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहूंगा। वह बेहतरीन अभिनेता हैं और फिल्मों का चयन करने की उनकी काबिलियत से मुझे जलन होती है। कार्तिक आर्यन इन दिनों इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त उनकी फिल्म ‘पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)’ की शूटिंग भी जारी है जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) नजर आएंगी। यह दोनों फिल्में आगामी वर्ष प्रदर्शित होंगी। जहाँ इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आजकल’ का सीक्वल है वहीं दूसरी ओर ‘पति पत्नी और वो’ 70 के दशक में आई बी.आर. चोपड़ा की कल्ट कॉमेडी फिल्मों में शुमार होती इसी नाम की फिल्म का रीमेक है। इसके अतिरिक्त कार्तिक आर्यन के बाद अनीस बज्मी के निर्देशन वाली भी एक फिल्म है।