गत 1 मार्च को प्रदर्शित हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ अपने प्रदर्शन के तीसरे सप्ताह में पूरी तरह से कमजोर पड़ गई है। 3रे सप्ताह के आखिरी दिन मात्र 63 लाख का कारोबार करते हुए स्वयं को 86.99 करोड़ तक पहुँचाने में सफल हो गई है। इससे पहले इस फिल्म ने 3रें सप्ताह के शुक्रवार को 1.62 करोड़, शनिवार को 2.25 करोड़, रविवार को 3.40 करोड़, सोमवार को 1.33 करोड़, मंगलवार को 1.35 करोड़ और बुधवार को 1.17 करोड़ का कारोबार किया था।
यह आंकड़े यह संकेत दे रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में नहीं पहुँच सकती है। इसका लाइफ टाइम कारोबार 92 करोड़ तक जा सकता है। इस सप्ताह इसे बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘केसरी’ और रॉनी स्क्रूवाला की ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से मुकाबला करना पड़ रहा है इसके चलते इसका 100 करोड़ में पहुंचाना मुश्किल है। कार्तिक आर्यन की पिछली प्रदर्शित फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की थी। बड़ी फिल्मों के मध्य में फंसी इस मध्य बजट की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना कारोबार करना अपने आप में महत्त्वपूर्ण है।
तीसरे हफ्ते को छोड़ दिया जाए तो बॉक्स ऑफिस के लिए मार्च के पहले दो हफ्ते फायदे का सौदा साबित हुए हैं। एक मार्च को रिलीज हुई लुका छुपी और आठ मार्च को आई बदला ने टिकट खिडक़ी पर अच्छा कारोबार किया है। दोनों फिल्मों ने अलग-अलग जॉनर के होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना रखी है। लुका छुपी की कमाई 83 करोड़ के ऊपर हो चुकी है।