वर्ष 2019 में अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की निर्देशक आकिब अली की फिल्म ‘दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)’ पहली ऐसी फिल्म रही है जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित थी। इसी थीम पर अब इस वर्ष 6 दिसम्बर को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अभिनीत फिल्म ‘पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)’ आएगी जो इस वर्ष की दूसरी फिल्म होगी। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, इस टॉपिक पर बेस्ड फिल्मों का सक्सेस रेट हाई रहा है। इसी टॉपिक पर ‘सिलसिला’, गुमराह, लाइफ इन ए मेट्रो, अर्थ, रूस्तम और मस्ती जैसी फिल्में हिट रही हैं। यह टॉपिक दर्शकों को अपनी ओर खींचता रहा है। हालांकि इसी दौरान आई करण जौहर की कभी अलविदा ना कहना और हमारी अधूरी कहानी भी आईं लेकिन यह फिल्में सफल न हो सकीं।
मूल रूप से यह फिल्म सत्तर के दशक में प्रदर्शित हुई संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक है, जिसकी शूटिंग 9 जुलाई से लखनऊ में शुरू होने जा रही है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे। उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आएंगी। तीनों कलाकारों ने अपने अब तक के सभी प्रोजेक्ट्स पूरे कर लिए हैं।
यूपी की पृष्ठभूमि पर आधारित है फिल्मचर्चा है कि फिल्म में अनन्या पांडे वह किरदार निभा रही हैं जो मूल फिल्म में रंजीता कौर ने निभाया था। वहीं भूमि को लेकर कहा जा रहा है कि वे विद्या बालन वाले किरदार में नजर आएंगी। पुरानी फिल्म की कहानी मुम्बई पर आधारित थी पर इस रीमेक का बैकड्रॉप यूपी में रखा जाएगा।
भूमि ने अपने किरदार के बारे में कहा है कि वे फिल्म में ऐसे रोल में हैं जो उनके रियल लाइफ मिजाज से काफी मेल खाता है। वे बड़ी एंबीशियस भी हैं और जिन्दगी में बड़ी चीजें चाहती हैं। भूमि का यह भी दावा है कि लोग उन्हें ऐसे किसी रोल में पहली बार देखेंगे। मूल फिल्म का निर्देशन बी.आर. चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा, रंजीता कौर के अलावा दो अन्य महत्त्वपूर्ण किरदार थे। एक असरानी और दूसरा बाल कलाकार जो फिल्म में संजीव कुमार और विद्या बालन का बेटा बना था। रीमेक के निर्माताओं ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है कि फिल्म में यह दो किरदार रखे जाएंगे या नहीं। रखे जाते हैं तो इन किरदारों को कौन से कलाकारा अभिनीत करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं।