50 करोड़ी होने में लगे 6 दिन, नामचीन सितारे और बैनर का डिब्बा गोल

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ करण जौहर का बैनर और टाइगर श्रॉफ जैसा सितारा। इन दोनों की फिल्म को 50 करोड़ की कमाई में 6 दिन का समय लगना इस बात को स्पष्ट करता है कि इन दोनों की पिछली सफलताएँ अंधेरे में छोड़ा गया वो तीर था जो सही निशाने पर लगा था। टाइगर की पिछली फिल्म ‘बागी-2’ बड़ी हिट रही थी, जबकि करण जौहर की पिछली सोलो निर्मित फिल्म ‘धडक़’ औसत साबित हुई थी। बड़े बैनर की बड़ी फिल्म को 50 करोड़ कमाने में 6 दिन लग गए। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी सोटी 2 बॉक्स ऑफिस पर ऐसा प्रदर्शन करेगी, इसकी शायद ही मेकर्स ने कल्पना की होगी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 6ठे दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। तरण के मुताबिक- सोटी 2 वीक डेज में स्थिर बनी हुई है। मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म अच्छा कर रही है। लेकिन फिल्म की ओवरऑल कमाई इंप्रेसिव नहीं है। भारतीय बाजार में इसने शुक्रवार को 12.06 करोड़, शनिवार को 14.02 करोड़, रविवार को 12.75 करोड़, सोमवार को 5.52, मंगलवार को 5.02 और बुधवार को 4.51 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ इसकी कुल कमाई 53.88 करोड़ हो गई है।

टाइगर श्रॉफ की सोटी 2 को जहां 50 करोड़ कमाने में 6 दिन लग गए, वहीं उनकी पिछली फिल्म बागी 2 ने ओपनिंग वीकेंड में ही 73.10 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। सोटी 2 में टाइगर का स्टंट और डांस बेमिसाल है, लेकिन अभिनय के मामले में वे पूरी तरह से मात खा गए हैं। इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा दी गई खराब रेटिंग और दर्शकों द्वारा की गई आलोचनात्मक माउथ पब्लिसिटी का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।