पिछले सप्ताह प्रदर्शित हुई करण जौहर के बैनर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई है। हालांकि करण जौहर अपनी इस फिल्म को हिट बताकर प्रचार कर रहे हैं। इस कारण करण जौहर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत बनी टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘स्टूड़ेंट्स ऑफ द ईयर 2’ को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक फिल्म बॉक्स ऑफिस से कुल 57.90 करोड़ रुपये की कमाई जुटा पाई है। ऐसे में इस फिल्म को हिट बताना निर्माता करण जौहर के लिए भारी पड़ गया है। करण जौहर ने इस फिल्म के आंकड़े पेश करते हुए अपने ट्वीटर एकाउंट पर इसे हिट बता दिया। इसके बाद करण जौहर अपने इस ट्वीट को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो गए है।
इस फिल्म को ऑडियन्स से काफी खराब रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में दर्शक इसे हिट नहीं बल्कि फ्लॉप बता रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म का कुल बजट करीब 80 करोड़ रुपये था। जबकि फिल्म अभी तक 60 करोड़ रुपये का आंकड़ें से भी दूर है। ऐसे में फिल्म को समर हिट कहना करण जौहर के लिए टेढी खीर बन गया है। करण के ट्वीट पर कमेंट करते हुए फैंस लिख रहे हैं कि उन्हें लोगों को भ्रमित करने वाले ट्वीट से बचना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है, ‘सर स्टोरी भी तो होती है। ये फिल्म अच्छी बनती। लेकिन प्लीज सिर्फ स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए फिल्में मत बनाइए। हम जो टिकट खरीदते हैं वो हमारी गाढ़ी कमाई से आता है। प्लीज हमारा पैसा लॉन्चिंग के लिए और बीच कॉस्ट्यूम पहनने और या स्क्रीन पर ब्रा पैंटी के एड दिखाने के लिए मत बर्बाद करिए।’धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी ये फिल्म करण जौहर की दूसरी फ्लॉप फिल्म साबित हुई है। इससे पहले वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘कलंक’ का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था। यह फिल्म भी महज 80 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी थी। जबकि फिल्म की लागत करीब 150 करोड़ रुपये थी। फिल्म के भारी-भरकम प्रचार के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढह गई थी।