कंगना के बयान के बाद पहलाज निहलानी ने जारी किया ‘आई लव यू बॉस’ का पोस्टर! क्या यह फेक पोस्टर है

कंगना इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा मीडिया को दिए जा रहे अपने बयानों के जल्द चर्चाओं में हैं, जिनमें वह लगातार कोई न कोई खुलासा करती जा रही हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें निर्माता पहलाज निहलानी ने ‘आई लव यू बॉस’ नामक फिल्म का प्रस्ताव दिया था जिसके लिए उन्होंने उसे बिना अण्डरगारमेंट के कपड़े पहनने को दिए थे। कपड़े नहीं वरन सिर्फ एक कपड़ा दिया गया था जिसे पहनकर मुझे फिल्म के लिए फोटोशूट करवाना था।

कंगना रनौत के इस खुलासे से बॉलीवुड में पहलाज निहलानी की किरकिरी कर दी थी। इसके जवाब में पहलाज निहलानी ने कहा था कि जिस फिल्म का कंगना जिक्र कर रही हैं उसके प्रचार प्रसार में उस समय उन्होंने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च किया था। कंगना ने इस फिल्म के फोटोशूट के बाद इससे किनारा कर लिया क्योंकि उन्हें अनुराग बसु की गैंगस्टर मिल गई थी। जिसके चलते उन्होंने मेरी फिल्म ‘आई लव यू बॉस’ को छोड़ दिया।

अभी यह मामला अच्छी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब मीडिया में कंगना की एक सेमी न्यूड तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यह कंगना की पहली फिल्म ‘आई लव यू बॉस’ की वही तस्वीर है जिसके लिए कंगना ने फोटो शूट करवाया था। सामने आई फोटो में फिल्म के नाम के साथ-साथ इसके निर्माता पहलाज निहलानी का नाम भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। बॉलीवुड गलियारों में इस पोस्टर को लेकर कहा जा रहा है कि यह पहलाज निहलानी ने ही जारी किया है। उन्होंने ही इस फोटो को वायरल करवाया है जिससे उनकी बात की सच्चाई सामने आ सके।