मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ की बहन ने पेश किया लेखा-जोखा, पूरी तरह से मुनाफेदार रही है फिल्म

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अभिनीत और निर्देशित फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika: Jhansi Ki Rani)’ ने गत रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस बात को लेकर मीडिया में कोई समाचार नहीं आए लेकिन अब इस फिल्म के 100 करोड़ी होने के समाचार प्रमुखता के साथ आ रहे हैं। साथ ही इस फिल्म की अब तक की कमाई का लेखा जोखा भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इसको कंगना रनौत की बहन रंगोली ने साझा किया है। उनके अनुसार उनकी बहन कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ पूरी तरह से मुनाफेदार फिल्म साबित हुई है।

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika: Jhansi Ki Rani)’ का सिनेमाघरों में 4था सप्ताह चल रहा है और निर्माताओं के मुताबिक फिल्म ने 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। कंगना की बहन रंगोली ने बाकायदा खर्च और कमाई का हिसाब-किताब लगाकर बताया है कि फिल्म मुनाफे में चल रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई फिल्म के बारे में कहा जा रहा था कि यह फिल्म चल नहीं रही है बल्कि इसे जबरदस्ती सिनेमाघरों में चलाया जा रहा है।

फिल्म प्रदर्शन के 4थे सप्ताह में कंगना रनौत की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया के जरिए मणिकर्णिका की कमाई का लेखा जोखा दिया है। ट्वीट के अनुसार, मणिकर्णिका 79 करोड़ के बजट से बनाई गयी है, जबकि इसके प्रचार-प्रसार पर 22 करोड़ का खर्च आया है। इसके डिजिटल राइट्स 40 करोड़ में बेचे गये हैं, जबकि सैटेलाइट राइट्स 20 करोड़ में बिके हैं। सिनेमाघरों में वितरण के अधिकार 61 करोड़ में बेचे गये। फिल्म पर 101 करोड़ का कुल खर्चा आया है, जबकि 121 करोड़ विभिन्न राइट्स से कमा चुकी है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100.05 करोड़ का कारोबार कर चुकी है, जिसका तात्पर्य है कि फिल्म के वितरकों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 152 करोड़ हो चुकी है।

मणिकर्णिका: झांसी की रानी ने अपने प्रदर्शन के दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ का कारोबार किया था। शनिवार को गणतंत्र दिवस के दिन इसने 100 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 18.10 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। वहीं 3रे दिन रविवार को इसने 15.70 करोड़ का कारोबार करते हुए अपना पहला वीकेंड 42 करोड़ के पार पहुंचाने में कामयाबी प्राप्त की थी। पहले सोमवार को फिल्म ने 5.10 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि मंगलवार को 4.75 करोड़ बटोरे। बुधवार और गुरुवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ और 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में मणिकर्णिका ने 61.15 करोड़ रुपये अपने नाम करने में कामयाबी प्राप्त की थी। ‘मणिकर्णिका’ देश में किसी भी सिंगल डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली नायिका प्रधान फिल्म बन गयी, वहीं कंगना ने अपनी ही फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटन्र्स’ का दूसरे दिन सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

दूसरे सप्ताह में (1-7 फरवरी) में मणिकर्णिका की धार कुंद रही। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.50 करोड़, शनिवार को 5.25 करोड़, रविवार को 6.75 करोड़, सोमवार को 2.25 करोड़, मंगलवार को 2.05 करोड़, बुधवार को 1.85 करोड़ और गुरुवार को 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह में जहां उसने 61.15 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं 2रे सप्ताह में उसने मात्र 23.40 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 84.55 करोड़ तक पहुँचाया।

शुक्रवार (8 फरवरी) को ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ का तीसरा सप्ताह शुरू हो गया। हालांकि इस हफ्ते की शुरुआत बेहद धीमी रही। फिल्म ने महज 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, मगर शनिवार को उसने उछाल लेते हुए 2.65 और रविवार को और ज्यादा उछाल लेते हुए 3.25 करोड़ का कारोबार करते हुए 3रे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 7.15 करोड़ अपने खाते में जोड़े। इसके साथ ही फिल्म का 17 दिनों का कारोबार 91.70 करोड़ हो गया था।