‘मणिकर्णिका’: नहीं मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, तो उठेगा संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल

फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ का निर्देशन और मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का मानना है कि उन्हें इस फिल्म के लिए इस वर्ष का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा और यदि ऐसा नहीं होता है तो यह पुरस्कार देने वाली संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करेगा। हाल ही में कंगना रनौत ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर बन रही बॉयोपिक को साइन किया है, जिसमें वे जयललिता का किरदार परदे पर उतारती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उन्हें 24 करोड़ का मेहनताना मिलेगा।

कंगना ने शनिवार को अपने 32वें जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, मैं समझती हूं कि कुछ चीजें ऐसी हैं कि अगर आप उनका सम्मान नहीं करेंगे तो बदले में यह आपके संगठन के लिए भी अपमानजनक होगा। इसलिए, यदि मैं या मेरी फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलता है तो यह पुरस्कार समारोह की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करेगा। लेकिन, यह भी है कि अगर कोई मुझसे बेहतर होगा तो मैं यह जरूर कहूंगी कि वह मुझसे बेहतर है।

कंगना रनौत इन दिनों अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में वे कबड्डी खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगी। वहीं दूसरी ओर उनकी एक और फिल्म ‘मेंटल है क्या’ आ रही है जिसमें उनके साथ राजकुमार राव नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर कर रही हैं।