बॉलीवुड इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म आज यानी 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत ने एजेंट अग्नि का रोल प्ले किया है और खास बात ये है कि वह पहली बार पर्दे पर खतरनाक एक्शन और स्टंट करती नजर आ रही हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले कंगना रनौत ने चमचमाती ब्लैक कलर की मर्सेडीज (Mercedes Maybach S680) कार खरीदी है, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी नई ब्लैक कलर की मर्सेडीज (Mercedes Maybach S680) कार के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत कार के साथ पोज दे रही हैं। इस मौके पर कंगना अपने परिवार के साथ दिख रही हैं।
5 करोड़ रुपये चुकाए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस ब्रैंड न्यू लग्जरी कार के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये चुकाए हैं।
आपको बता दे, 'धाकड़' (Dhaakad) में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता जैसे सितारों ने काम किया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की भिड़ंत कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' से होने जा रही है।