कंगना को 'पंगा' लेना पड़ा भारी, फिल्म चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हुई धराशायी

बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और जस्सी गिल (Jassie Gill) स्टारर फिल्म 'पंगा (Panga)' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कुछ खास नहीं रही। नेशनल कबड्डी प्लेयर की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब प्रेरित कर रही है। लेकिन फिर भी फिल्म 'पंगा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म की शुरुआत ही धीमी हुई। फिल्म ने पहले दिन 2.70 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में कुछ उछाल देखने को मिला और फिल्म ने क्रमशः 5.61 करोड़ और 6.60 करोड़ का कारोबार कर लिया था। फिल्म ने तीन दिनों में 14.91 करोड़ का टोटल कारोबार कर लिया था। लेकिन फिल्म की चौथे दिन यानी सोमवार की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। 'पंगा (Panga)' ने चौथे दिन मात्र 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म ने अब तक 16 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बता दे, कंगना की पंगा को टक्कर देने के लिए वरुण धवन अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' लेकर बॉक्स ऑफिस पर कूदे थे। 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' ने तीन दिनों में अच्छा कारोबार किया और अपनी झोली में 40 करोड़ डाल लिए लेकिन इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ और चौथे दिन इसकी कमाई में भी भारी गिरावट देखने को मिली। 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' ने चौथे दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की अब तक की टोटल कमाई 45 करोड़ हो गई है। आपको बता दे, 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' नाम से ही एक डांस बेस्ड मूवी है। फिल्म में कोरियॉग्रफी और हैरतअंगेज डांस स्टेप्स हमने अब तक बॉलिवुड की फिल्मों में नहीं देखे हैं।

बता दे, फिल्म 'पंगा (Panga)' में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की सधी हुई एक्टिंग और उनका किरदार तो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने दिखाया कि कैसे उन्होंने शादी-शुदा जिंदगी के बाद भी कबड्डी खेलकर एक बार फिर खूब नाम कमाया। कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा के अलावा 'पंगा' में एक्ट्रेस नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tritpathi) भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म अश्विन अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनीं है।