मिलिए ‘कलंक’ के बलराज चौधरी से, ऐसे किरदार को निभाना बहुत मुश्किल जो बोलता कम हो

पिछले सप्ताह करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ का टीजर जारी किया था, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा था। इस टीजर की लोकप्रियता के बाद करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म के मुख्य किरदारों को एक बार फिर से दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना शुरू किया। गत दो दिनों में उन्होंने अपनी फिल्म के तीन महत्त्वपूर्ण महिला किरदारों रूप—आलिया भट्ट (Alia Bhatt),सत्या चौधरी—सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और बेगम बहार—माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), को दर्शकों से एक बार फिर से परिचित कराया। अब उन्होंने फिल्म के तीसरे किरदार बलराज चौधरी उर्फ संजय दत्त (Sanjay Dutt) से मिलवाते हुए उनका एक नया पोस्टर जारी किया है।

करण जौहर (Karan Johar) की ओर से शेयर किए गए पोस्टर में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के चेहरे पर गम्भीर भाव दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में ताकतवर और रसूखदार बलराज साहनी की आंखों में दर्द और गुस्से को भी देखा जा सकता है। पोस्टर से इस बात की जानकारी भी मिल रही है कि यह उस वक्त का है जब संजय दत्त (Sanjay Dutt) सफर कर रहे हैं और बाहर तेज बारिश हो रही है। कांच पर बहते पानी की धाराओं को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है। साथ ही इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शक लंबे समय बाद एक बार फिर संजय दत्त को संजीदा रोल व अभिनय करते हुए देख सकेंगे।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) के किरदार का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया— ‘बलराज, ऐसा शख्स जो ज्यादा नहीं बोलता।’ इससे पता चलता है कि फिल्म में बलराज ऐसा किरदार होगा जो बोलने से ज्यादा चीजें करके दिखाने में यकीन रखता है। संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने किरदार के पोस्टर को शेयर करते हुए जाहिर किया कि उनके लिए यह किरदार निभाना आसान नहीं था। ‘ऐसे आदमी का रोल निभाना बिल्कुल आसान नहीं होता जो ज्यादा बोलता न हो।’

फिल्म के निर्देशक अभिषेक वर्मन ने बलराज के किरदार के बारे में लिखा कि यह ऐसा शख्स है जो सख्त और क्रूर है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के स्टेट्स से संकेत मिलता है कि बलराज के किरदार की एक विशेषता यह भी है कि वह टे्रडिशन को भी सख्ती से निभाता है। वैसे टीजर और पोस्टरों को देखने के बाद संजय दत्त के किरदार को देखकर ऐसा महसूस होता है कि यह आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पात्र से पे्ररित है। ‘कलंक (Kalank)’ में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 17 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।