मुश्किलों भरा रहा श्रीदेवी के इस किरदार को निभाना: माधुरी दीक्षित

कल करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ का टीजर जारी किया था। टीजर (Kalank Teaser) जारी होने के बाद से दर्शकों के जेहन में यह फिल्म छा गई है। इस फिल्म को लेकर अब दर्शकों में बहुत चर्चा हो रही है। विशेष रूप से इसकी स्टार कास्ट को लेकर। इसके साथ ही इस फिल्म के सेट्स को लेकर भी चर्चा है। कहा जा रहा है कि पहली बार करण जौहर (Karan Johar) संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को टक्कर देते नजर आए हैं। उन्होंने जिस भव्य तरीके से अपनी फिल्म को कैनवास के परदे पर उतारा है उसके लिए इसके सेट डिजाइनर की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

टीजर जारी होने के बाद इस फिल्म में बहार बेगम के रूप में नजर आने वाली माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि उनके लिए एक ऐसी भूमिका को निभाना बहुत कठिन और भावुकतापूर्ण था, जिसे मूल रूप से श्रीदेवी निभाने वाली थीं। पिछले साल श्रीदेवी (Sridevi) के निधन के बाद माधुरी को इस भूमिका की पेशकश की गई थी। मंगलवार को फिल्म के टीजर लॉन्च पर मीडिया द्वारा जब माधुरी से पूछा गया कि उन्हें ‘कलंक’ के सेट पर कैसा लगा, यह जानते हुए कि यह किरदार श्रीदेवी निभाने वाली थीं, उन्होंने कहा, ‘सबसे पहली बात, उनका निधन हमारे लिए एक दुखद खबर थी और जब मुझसे इस भूमिका के लिए संपर्क किया गया, तो यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। उनके प्रति मेरे मन में अपार श्रद्धा है। वह एक अच्छी कलाकार और एक अच्छी इंसान भी थीं।’

माधुरी (Madhuri Dixit) ने कहा, ‘एक अभिनेत्री के रूप में जब आप किसी किरदार को निभाते हैं, तो यह एक अलग परिदृश्य होता है, क्योंकि आप उस किरदार में अपनी चीजें जोड़ते हैं, लेकिन हम उन्हें अक्सर सेट पर याद किया करते थे, क्योंकि वह फिल्म का एक हिस्सा थी। एक बार जब आप अपना काम करना शुरू कर देते हैं, तो आपको आगे बढऩा होता है और अपना काम करना होता है..मैंने भी ऐसा ही किया, लेकिन मैंने उन्हें बहुत याद किया।’ अभिषेक वर्मा द्वारा निर्देशित ‘कलंक’ में संजय दत्त (Sanjay Dutt), वरुण धवन (Varun Dhawan), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है। पहले यह 19 अप्रैल को प्रदर्शित की जा रही थी। लेकिन करण जौहर ने महावीर जयन्ती का फायदा उठाने के लिए इसे दो दिन पहले ही प्रदर्शित करने की घोषणा कुछ दिन पूर्व ही की है। अब ‘कलंक’ को 5 दिन लम्बा वीकेंड मिलेगा।