शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की हालिया प्रदर्शित और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर रही फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ विवादों में फंस गई है। इस फिल्म में शाहिद कपूर द्वारा निभाए गए किरदार को लेकर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, सेंसर बोर्ड राज्य सरकारों को पत्र लिखकर इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई है। यह मांग मुम्बई के एक डॉक्टर ने की है, जिसका कहना है कि जिस तरह के डॉक्टर का किरदार फिल्म में दिखाया गया है, वैसा कोई डॉक्टर नहीं होता। कबीर सिंह (Kabir Singh) में एक ऐसे डॉक्टर को दिखाया गया है, जिसे एक लडक़ी का प्यार नहीं मिलने पर नशे की लत लग जाती है। फिल्म में कबीर सिंह के किरदार को लेकर दर्शकों ने मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और किआरा आडवाणी (Kiara Advani) के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ विवाद भी जुड़ गया है।
मुंबई के एक डॉक्टर ने कबीर सिंह (Kabir Singh) के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में उन्होंने डॉक्टर की खराब छवि दिखाने का आरोप लगाया है। फिल्म में शाहिद कपूर को एक नसेड़ी डॉक्टर के किरदार में दिखाया है। इतना ही नहीं कबीर सिंह को हिंसा करने वाले अग्रेसिव डॉक्टर के तौर पर दिखाया गया है। वह अपनी लव लाइफ प्रीति को पाना चाहता है। यह सब देखने के बाद लगता है कि ये केरेक्टर डॉक्टर की खराब छवि को पेश कर रहा है। केंद्र और राज्य सरकार सहित सीबीएफसी को लिखा शिकायत पत्र
डॉक्टर ने मुंबई पुलिस को इसकी शिकायत दी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय और सीबीएफसी को भी पत्र लिखा है। इस पत्र और शिकायत में उन्होंने फिल्म कबीर सिंह को सिनेमाघरों से हटाने की बात कही है। शिकायतकर्ता डॉक्टर के मुताबिक फिल्म डॉक्टर की गलत इमेज बना रही है। डॉक्टरों को नेगेटिव किरदार में पेश किया गया है।