इमरान हाशमी नहीं बल्कि रिनजिंग के साथ डेब्यू करेंगी मालविका राज

करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बचपन का किरदार अदा करने वाली मालविका राज (Malvika Raj) अब युवा हो गई हैं। मालविका राज अब फिल्मों में बतौर नायिका प्रवेश करने जा रही हैं। पहले मालविका राज इमरान हाशमी की फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ से डेब्यू करने जा रही थी, लेकिन यह फिल्म अपने एक शूटिंग शेड्यूल के बाद ठंडे बस्ते में चली गई है, जिसकी वजह से मालविका का डेब्यू रुक गया। लेकिन अब वे बॉलीवुड के खतरनाक खलनायक डैनी डेंनजोगप्पा के बेटे रिनजिंग के साथ ‘स्कॉड’ नामक फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। डैनी के बेटे रिनजिंग भी अपनी फिल्मी पारी इसी फिल्म से शुरू करने जा रहे हैं।

मालविका (Malvika Raj) ने मुंबई मिरर से बात करते हुए बताया है कि, ‘फिल्म में मेरा किरदार एक फाइटर का है, जिसको हथियारों के बारे में अच्छी खासी जानकारी है। फिल्म में यह किरदार महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मैं अपनी पहली ही फिल्म में खूब सारा एक्शन करती नजर आऊंगी और रिनजिंग के साथ मेरा रोमांटिक एंगल होगा।

मालविका (Malvika Raj) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके फिल्म की टीम को धन्यवाद कहा है और लिखा है, ‘स्कॉड में मेरी एंट्री हो गई है। पूरी टीम को मेरी तरफ से शुक्रिया।’ बताया जा रहा है कि मालविका और रिनजिंग एक-दूसरे को काफी लम्बे समय से जानते हैं, क्योंकि दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है। मालविका ने बताया है कि, ‘हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़े हैं और एक ही फ्रेंड सर्किल में पल कर बड़े हुए हैं। जब हम दोनों बड़े हो रहे थे तब हम एक-दूसरे की बर्थ-डे पार्टीज में भी जाया करते थे। मुझे पूरी उम्मीद है कि एक साथ फिल्म में काम करके हम दोनों को ही मजा आएगा।’