विद्युत जामवाल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘जंगली’ का दूसरा सॉन्ग ‘गरजे गजराज हमारे’ जारी कर दिया गया है। आगामी 29 मार्च को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के इस गाने को नवराज हंस, हंसिका अय्यर, अभिषेक नैलवाल और गुलशन कुमार ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म हाथी और इंसान के खास रिश्ते पर बनी है जिसमें विद्युत इंटरनेशनल शिकारियों से भिड़ते दिखाई देंगे। फिल्म में विद्युत जामवाल के ऑपोजिट पूजा सावंत दिखाई देंगी।
‘गरजे गजराज हमारे’ को कुमार सूर्यवंशी ने लिखा है और समीर उद्दीन ने संगीत से सजाया है। ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पहले ‘जंगली’ का ट्रेलर जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘जंगली’ में प्राचीन मार्शल आर्ट की तकनीक कलारिपयट्टू और एनिमल मूवमेंट का खास मिक्सचर दिखेगा।
पहले यह फिल्म 12 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही थी, लेकिन उस दिन जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रॉ’ का प्रदर्शन भी होने जा रहा है जिसके चलते इसे एक सप्ताह पहले 5 अप्रैल को प्रदर्शित करने की घोषणा की गई थी। लेकिन फिर अचानक से 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की सूचना जारी हुई जिसके चलते फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को 29 मार्च को प्रदर्शित करने की घोषणा इसका एक नया पोस्टर जारी करते हुए दी थी। फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल ने किया है जो अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘मास्क’ के लिए ख्याति प्राप्त हैं।