गत शुक्रवार 5 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता जॉन अब्राहम की जासूसी फिल्म ‘रॉ: रोमियो अकबर वॉल्टर’ का प्रदर्शन हुआ है। इस फिल्म ने ट्रेड अनुमानों को विफल करते हुए पहले दिन मात्र 6 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। ट्रेड विश्लेषकों ने इस फिल्म के लिए कहा था कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7-8 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस दिन कोई और दूसरी बड़ी हिन्दी फिल्म का प्रदर्शन नहीं हुआ है। दूसरे दिन इस फिल्म के कारोबार में मामूली बढ़त नजर आई है। दूसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। रविवार तीसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ का कारोबार करते हुए अपने पहले वीकेंड में 22.70 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शित हुई जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ के सामने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड़ का कारोबार किया था, जिसके चलते ट्रेड विश्लेषकों को ‘रॉ’ से भी धमाकेदार आंकड़ों की उम्मीद थी। ‘गोल्ड’ ने पहले दिन 25 करोड़ का कारोबार किया था। ‘रॉ’ ने जॉन अब्राहम की पिछली प्रदर्शित ‘परमाणु’ की तरह कारोबार करना शुरू किया है। ‘परमाणु’ ने भी धीमी शुरूआत की थी लेकिन अपने कंटेंट और माउथ पब्लिसिटी के चलते इसने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म का तमगा हासिल किया था। इस फिल्म की कमजोर शुरूआत में सबसे बड़ा कारण माउथ पब्लिसिटी रही है। जिन दर्शकों ने इस फिल्म के सुबह और दोपहर 12 बजे वाले शो देखे उन्होंने फिल्म को कमजोर फिल्म बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म की पटकथा बहुत खराब है। इसके चलते जो दर्शक सिनेमाघरों में जाने की सोच रहे थे उन्होंने अपने कदम वापस खींच लिए। इसके अतिरिक्त इसकी कमजोर शुरूआत में आईपीएल ने भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शाम के और रात के शो में दर्शकों ने इस फिल्म के स्थान पर आईपीएल के रोमांचक मैचों को देखना ज्यादा पसन्द किया है।