जर्नलिस्ट संग जॉन अब्राहम की तू-तू-मैं-मैं, गुस्से में बोले - 'दिमाग छोड़कर आए हो', पढ़े पूरा मामला

जॉन अब्राहम ने इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अटैक' के प्रमोशन में व्यस्त है। 'अटैक' 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में जॉन अब्राहम एक इवेंट में शिरकत की थी। इवेंट में एक जर्नलिस्ट का सवाल जॉन को पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में उसे बेवकूफ कह दिया। जॉन ने जर्नलिस्ट को ये भी कहा कि क्या वो अपना दिमाग छोड़कर आए हैं।

फिल्म अटैक के प्रमोशनल इवेंट में जर्नलिस्ट ने पहले कश्मीर फाल्स पर एक्टर की राय मांगी। जिस सवाल को अनसुना कर दिया गया। उसके बाद पूछा गया कि आपकी फिल्मों में एक्शन का ओवरडोज होता है। जब तक आप 4-5 लोगों को फाइट करते हो तब तक ये ठीक लगता है। लेकिन जब आप अकेले ही 200 लोगों से फाइट करते हुए नजर आते हो तो ये ज्यादा हो जाता है। खासकर अपने हाथों से बाइक फेंक देना और चॉपर रोक देना।

जर्नलिस्ट जॉन की फिल्मों को लेकर अपनी राय दे ही रहा होता है, लेकिन एक्टर बीच में ही उसकी बात काटकर पूछते हैं कि क्या वो उनकी अपकमिंग फिल्म 'अटैक' के बारे में बात कर रहे हैं? लेकिन इसपर जर्नलिस्ट कहता है कि वो सवाल उनकी फिल्म सत्यमेव जयते के लिए था। इस पर जॉन कहते हैं, 'मुझे खेद है कि मैं तो अटैक की बात कर रहा हूं, अगर आपको इसे समस्या है तो मैं क्षमा करें। मैंने वाकई में आपको हर्ट किया है।'

जॉन ने आगे ये भी कहा, 'आप लोग करंट टॉपिक पर बात कीजिए। जैसे अटैक प्रमोशन हम कर रहे हैं। तो पूछ‍िए फिल्म में काम करना कैसा रहा, कैसे फिल्म को बनाया गया? लेकिन कई लोग कश्मीर फाइल्स पर सवाल पूछते हैं। तो कोई बॉडी, एक्शन पर। ऐसी बेवकूफी न करें।'

रिपोर्ट के अनुसार, आगे एक्टर ने फिटनेस से संबंधित एक सवाल पर कमेंट करते हुए कहा, 'शारीरिक रूप से फिट होने से ज्यादा, मैं कुछ पागल सवालों के जवाब देने के लिए मानसिक रूप से फिट होने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि लोग बहुत डम हैं। एक्टर ने आगे कहा कि ऐसे लग रहा है कि आप आप दिमाग छोड कर आ गए हैं। खैर कोई बात नहीं सभी की ओर से, मैं आपके लिए माफी मांगूंगा, कोई बात नहीं, आप अगली बार बेहतर करेंगे।'

जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगी। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है।