ड्रग्‍स बेचने वाले लोगों से काम मांगने पहुंची जाह्नवी कपूर, देखें ‘गुड लक जैरी’ का मजेदार ट्रेलर

बॉलीवुड जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) पिछले कुछ द‍िनों से अपनी फिल्‍म ‘गुड लक जैरी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। जाह्नवी कपूर इस तीन म‍िनट के ट्रेलर में जया कुमारी उर्फ जैरी बनी हुई हैं और उनका मासूम अंदाज एक बार फिर इस फिल्‍म के ट्रेलर में बखूबी द‍िख रहा हैं।

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह काफी मजेदार है। ट्रेलर में द‍िखाया गया है कि जाह्नवी कपूर यानी जैरी ब‍िहार से है और काम की तलाश में पंजाब आती है। मां बीमार है और कई सारे काम ट्राई करने के बाद अब जैरी ड्रग्‍स बेचने वाले लोगों से काम मांगने पहुंच जाती है। मासूम सी द‍िखने वाली जैरी इस काम में जुड़ेगी कोई सोचा भी नहीं पाता, लेकिन मजेदार होगा कि क्‍या जैरी जो इतनी मासूम लग रही है, ये सच में स‍िर्फ मजबूरी से इस ब‍िजनेस से जुड़ रही है या वजह कुछ और है।

आपको बता दें कि जाह्नवी ने कोरोना के दौरान पंजाब में अपनी इस फ‍िल्‍म की शूटिंग की है। इस शूट‍िंग के दौरान ही उन्‍हें पंजाब के क‍िसानें का व‍िरोध भी झेलना पड़ा था।

जाह्नवी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'गुड लक जेरी' के लिए बिहारी बोली सीखी है। फिल्म में जाह्नवी कपूर, दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

न‍िर्देशक स‍िद्धार्थ सेन गुप्‍ता की इस फिल्‍म को आनंद एल राय प्रोड्यूज कर रहे हैं। हालांकि जाह्नवी की ये फिल्‍म स‍िनेमाघरों क बजाए सीधे ओटीटी पर र‍िलीज होने जा रही है। 'गुड लक जैरी' 29 जुलाई को ड‍िज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर र‍िलीज होगी।

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर आज अपनी दोस्‍त सारा अली खान के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी व‍िद करण' में भी नजर आने वाली हैं। इस शो में दोनों एक्‍ट्रेस के बीच की केमिस्‍ट्री पहली बार दर्शकों को देखने को म‍िलेगी।