दिशा पटानी इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उन्होंने ट्रैपेज आर्टिस्ट का किरदार अदा किया है। सलमान खान दिशा पटानी के व्यवहार और अभिनय से खासे प्रभावित हैं। वे दिशा पटानी को फिल्में दिलाने में मदद कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि दिशा पटानी ने उनकी बात मानकर सर्कस में अपना किरदार कैटरीना कैफ को निभाने का मौका दिया। बताया जा रहा है कि सलमान खान के कहने पर ही साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें अपनी फिल्म किक-2 में लेने का फैसला किया है।
सलमान खान स्टारर किक के सीक्वल की घोषणा पिछले साल की गई थी। सुनने में आया है कि इसकी पटकथा के कारण फिल्म में देरी हो रही है। ऐसी चर्चा है कि इसके सीक्वल में दो हीरोइनों को कास्ट किया जा सकता है। पहले भाग में जहाँ जैकलीन फर्नांडिस थीं, वे इसके सीक्वल में भी नजर आएंगी। इसके अलावा निर्माता फिल्म में दिशा पटानी को भी कास्ट करने का मन बना रहे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जैकलीन का नाम शुरू से ही इस फिल्म में फाइनल कर लिया गया था। हालांकि रेस-2 की असफलता के बाद से ही फिल्म निर्माताओं ने इसमें दिशा पटानी को भी लेने का मन बनाया। अब सम्भावना है कि फिल्म में दोनों ही नजर आएं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि वह भी जल्द कर दी जाएगी। खबरों के अनुसार निर्माता साजिद नाडियाडवाला जैकलीन को बोर्ड पर लाने के फेवर में हैं, जबकि सलमान दिशा की कास्टिंग के फेवर में हैं। फिलहाल सलमान खान दबंग-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं उसके बाद वे संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को शुरू करेंगे और उसके बाद वे इस प्रोजेक्ट में जुटेंगे। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे।