धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्‍वेल, स्क्रिप्‍ट और कास्टिंग पर काम शुरू

धर्मेंद्र-हेमा की सुपरहिट फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' तो हमें याद ही होगी। साल 1980 में आई इस फिल्म का अब सीक्‍वेल बनने जा रहा है। इस फ‍िल्‍म पर साल के अंत तक काम शुरू हो जाएगा।

फ‍िल्‍म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फ‍िल्‍म के सीक्‍वेल की जानकारी देते हुए ट्विट किया है। तरण के अनुसार रवि चोपड़ा के निर्देशन में 1980 में बनी फ‍िल्‍म द बर्निंग ट्रेन का सीक्‍वेल जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा बनाने वाले हैं। इन दिनों फ‍िल्‍म की स्क्रिप्‍ट और कास्टिंग का काम किया जा रहा है, वहीं इस फ‍िल्‍म के ल‍िए डायरेक्‍टर की भी तलाश की जा रही है। जल्‍द ही ये काम पूरा हो जाएगा और फ‍िर शूटिंग का काम शुरू होगा।

बता दें कि द बर्निंग ट्रेन ऐसी कहानी थी जिसमें एक रेल में सफर के दौरान आग लग जाती है और उस रेल में मौजूद धर्मेंद्र, विनोद खन्‍ना और जीतेंद्र रेल के यात्रियों को बचाते हैं। इस फ‍िल्‍म में हेमा मालिनी, परवीन बॉबी और नीतू स‍िंह लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि इस बार देखना ये होगा कि सीक्‍वेल में किन किन सितारों को मौका मिलेगा। जिस तरह की यह फ‍िल्‍म थी, उसके हिसाब से आज के दौर के एक्‍शन स्‍टार्स के साथ ही यह फ‍िल्‍म बनाई जा सकेगी। उस दौर में धर्मेंद्र, जितेंद्र और विनोद खन्‍ना, तीनों ही एक्‍शन में माहिर थे और तीनों ने ही इस फ‍िल्‍म में दिलेरी दिखाई थी।

बता दे, यह फ‍िल्‍म उस दौरान की पसंदीदा फ‍िल्‍मों में से एक थी। इस फ‍िल्‍म की कहानी बेहद पसंद की गई थी। इस फ‍िल्‍म के गाने भी बेहद पसंद किए गए थे।