‘टीचर्स डायरी’ की कॉपी नहीं है ‘नोट बुक’, सिर्फ एडेप्टेशन है

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘नोट बुक’ को लेकर खासी चर्चा है। इस फिल्म से बॉलीवुड में दो और नए सितारे अपना करिअर शुरू करने जा रहे हैं। इनमें एक स्टार किड है और दूसरा स्टार के दोस्त का बेटा है। पहली बार फिल्मी परदे पर नजर आ रही प्रनूतन बहल मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती है, वहीं जहीर इकबाल सलमान खान के दोस्त इकबाल के बेटे हैं। यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसमें नायक नायिका का आपस में मिलना सम्भव नहीं होता है लेकिन वे एक दूसरे को प्रेम करते हैं।

जब से इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है धीरे-धीरे ही सही यह फिल्म दर्शकों में अपना क्रेज बनाती जा रही है। दर्शक इस प्रेम कहानी को देखना चाहता है कि बिना किसी को देखे प्यार कैसे हो सकता है। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक नितिन कक्कड़ ने किया है।

इस फिल्म को लेकर जब जो चर्चा हो रही है उसके बारे में कहा जा रहा है कि यह थाई फिल्म ‘टीचर्स डायरी’ की कॉपी है। अपनी फिल्म को थाई फिल्म की कॉपी जानकर इसके निर्देशक नितिन कक्कड़ ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा है कि, ‘हमने टीचर्स डायरी से बेसिक प्लॉट लिया है। उसके लिए हमने फिल्म के ओरिजनल राइट्स भी लिए हैं लेकिन स्क्रीनप्ले पूरी तरह से नया है। इसलिए यह फिल्म थाई फिल्म ‘टीचर्स डायरी’ का रीमेक नहीं है बल्कि आधिकारिक एडेप्टेशन है।’