हास्य अभिनेता के तौर पर स्थापित करने में सफल हुए वीरदास, ‘देल्ही बेली’ है सर्वश्रेष्ठ

बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने स्वयं को नायक की भूमिका से इतर अन्य भूमिकाओं में न सिर्फ ढाला अपितु इन भूमिकाओं में काम करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज के दौर में हिन्दी फिल्मों में कॉमिक अंदाज सबसे ज्यादा पसन्द किया जाता है। कॉमेडी रोल्स के लिए विशेष रूप से वरुण शर्मा और वीरदास को याद किया जाता है। कभी वीरदास अमेरिका में छोटे-मोटी नौकरी किया करते थे लेकिन रंगमंच में सक्रिय रहते हुए उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया।

एक्टर वीर दास ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद को कॉमेडी एक्टर के रूप में स्थापित कर लिया है। वे अधिकतर फिल्म में कॉमिक रोल में ही नजर आए हैं। वीर नमस्ते लंदन, मुंबई सालसा, गो गोवा गोन, लव आजकल, शादी के साइड इफेक्ट्स, देल्ही बेली, रिवॉल्वर रानी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। मूल रूप से देहरादून के रहने वाले वीरदास ने नाइजीरिया, दिल्ली और शिमला जैसे शहर में रहकर पढ़ाई की।

वीर ने अपने करियर की शुरूआत अमेरिका में कॉमेडी शो से की थी। इसके बाद वे भारत लौट आए। इस दौरान उन्होंने कई शो को होस्ट करने के साथ ही ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ भी काम किया। इसी शो में काम करते हुए उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म नमस्ते लंदन में एक छोटा सा किरदार निभाने का मौका मिला। यह उनके फिल्म करिअर की शुरूआत थी। ‘नमस्ते लंदन’ के बाद उन्हें ‘मुम्बई सालसा’ में मुख्य भूमिका अभिनीत करने का मौका मिला। लेकिन वीरदास के करिअर में आमिर खान प्रोडक्शन निर्मित और इमरान खान अभिनीत फिल्म ‘दिल्ली बैली’ ने निर्णायक भूमिका निभाई। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर विराट सफलता मिली। इसके लिए उन्होंने बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।

वीर ने अपने करियर की शुरूआत अमेरिका में कॉमेडी शो से की थी। इसके बाद वे भारत लौट आए। इस दौरान उन्होंने कई शो को होस्ट करने के साथ ही ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ भी काम किया। इसी शो में काम करते हुए उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म नमस्ते लंदन में एक छोटा सा किरदार निभाने का मौका मिला। यह उनके फिल्म करिअर की शुरूआत थी। ‘नमस्ते लंदन’ के बाद उन्हें ‘मुम्बई सालसा’ में मुख्य भूमिका अभिनीत करने का मौका मिला। लेकिन वीरदास के करिअर में आमिर खान प्रोडक्शन निर्मित और इमरान खान अभिनीत फिल्म ‘दिल्ली बैली’ ने निर्णायक भूमिका निभाई। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर विराट सफलता मिली। इसके लिए उन्होंने बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।

कुछ समय पहले वीरदास पटेल की पंजाबी शादी में नजर आए थे। वीरदास को लेकर कहा जा रहा है कि वे सलमान खान की आगामी फिल्म ‘किक-2’ और शाहरुख खान की ‘डॉन-3’ में अहम् किरदारों में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इन दोनों फिल्मों का दूर-दूर तक कोई पता नहीं है।