वर्ष 2018 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तीन फिल्मों का प्रदर्शन हुआ था और यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। विशेष रूप से उनकी ‘पैडमैन (Padman)’ को लेकर काफी तारीफ हुई। इस वर्ष उनकी चार फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिनमें से पहली फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ है जो आगामी गुरुवार 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हे। जब से इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है उसके बाद से इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है। कहने वाले तो यहाँ तक कह रहे हैं कि यह उनके करिअर की पहली 200 करोड़ी फिल्म होगी।
अपनी फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कहना है कि मेरे लिए यह बहुत ही विशेष फिल्म है। ये मेरी पहली वार ड्रामा है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिससे मैं भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं। मैं हैरान था कि इतनी शानदार और बहादुरी से भरी कहानी को बहुत कम लोग जानते हैं और वास्तव में मैं इस कहानी को दर्शकों के साथ साझा करने को लेकर बहुत गर्व और उत्साहित महसूस कर रहा हूं।
इसके बाद आने वाली ‘मिशन मंगल (Mission Mangal)’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म में कई अभिनेत्रियां उनके साथ पर्दे पर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। कहा जा रहा है कि हाल के वर्षों में अक्षय कुमार ने जितनी भी फिल्में की हैं उनमें यह एक मात्र पहली ऐसी फिल्म है जिसमें महिलाएं प्रमुख किरदारों में हैं। वैसे अक्षय वही फिल्म करते हैं जो उन्हें उत्साहित करती है। उन्होंने ‘नाम शबाना’ में फिल्म का केन्द्रीय किरदार निभाया था, जबकि उस फिल्म में उनकी सह कलाकार तापसी पन्नू का अधिक महत्त्वपूर्ण किरदार था।