गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन सौरभ शुक्ला को लेकर ‘रेड’ सरीखी 100 करोड़ी फिल्म देने वाले लेखक निर्देशक राजकुमार गुप्ता इन दिनों अर्जुन कपूर को लेकर ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ नामक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म की पटकथा पर काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि राजकुमार गुप्ता की यह फिल्म रॉ एजेंट रविन्द्र कौशिक की जिन्दगी पर होगी जिन्हें भारत सरकार ने ‘ब्लैक टाइगर’ का खिताब दिया था।
कहा जा रहा था कि राजकुमार गुप्ता पहले इस फिल्म को अर्जुन कपूर के साथ बनाने वाले थे, जो उनकी फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में काम कर रहे हैं, लेकिन अब डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस फिल्म की दौड़ में ऋतिक रोशन का नाम सबसे आगे चल रहा है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया है कि जब भी कोई निर्देशक किसी कलाकार से मिलता है तो इस तरह की खबरें आना शुरू हो जाती हैं। राजकुमार गुप्ता इस समय अपनी नई फिल्म की पटकथा को पूरा करने में लगे हैं साथ ही वे अपनी हालिया फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ को प्रदर्शित करने की तैयारियों में हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए किसी भी अभिनेता को साइन नहीं किया है। जिस अभिनेता को वो लेना चाहते हैं वे उस अभिनेता की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही राजकुमार गुप्ता अपनी पटकथा को पूरा कर लेंगे वैसे ही वे उस अभिनेता से मिलेंगे और फिर सभी चीजें फाइनल हो जाएंगी।
राजकुमार गुप्ता ने गत वर्ष इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन से मुलाकात की थी लेकिन उस समय कोई बात नहीं बन पायी थी। हालाकि अब बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि ऋतिक रोशन उनकी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं। अर्जुन कपूर को लेकर इस फिल्म के बारे में जो भी समाचार आए थे वो इसलिए कि अर्जुन इन दिनों राजकुमार गुप्ता की फिल्म में काम कर रह हैं, जिसके चलते यह सम्भावना बनी थी कि वे उनकी दूसरी फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।