बॉक्स ऑफिस पर आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मोहनजोदारो’ देने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ को लेकर चर्चाओं में चल रहे हैं। ऋतिक (Hrithik Roshan) अभिनीत यह फिल्म पहले इस वर्ष 26 जनवरी के मौके पर प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन इसके निर्देशक विकास बहल के मीटू कैम्पन में आरोपित होने के कारण यह फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन वर्क को पूरा नहीं कर पाई जिसके कारण यह देरी से प्रदर्शित हो रही है। अब यह फिल्म 26 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है। इन दिनों निर्देशक अनुराग कश्यप इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा कर रहे हैं।
अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी हर फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए खूब मेहनत करते हैं और हर बार प्रशंसकों को अचंभित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऋतिक अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ में मिले किरदार में ढलने के लिए शूटिंग के दौरान हमेशा अपने साथ एक गमछा रखा करते थे। यह गमछा उन्हें इस किरदार में ढलने के लिए मदद करता था। किरदार को बिहारी लुक देने के लिए गमछा उनके किरदार का अभिन्न हिस्सा बन गया था। ‘सुपर 30 (Super 30)’ में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पटना में रहने वाले एक शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जो 30 होनहार लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी/जेईई के लिए तैयार करते हैं। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू भी नजर आएंगे। मृणाल ठाकुर इसमें ऋतिक रोशन की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी। यह उनकी ऋतिक के साथ पहली फिल्म है। यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।