अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का दिवाली धमाका, फिल्म ने 3 दिन में कमा डाले इतने करोड़

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनन, बॉबी देओल (Bobby Deol), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े स्टारर हाउसफुल 4 को फिल्म समीक्षकों भले ही पसंद नहीं आई हो लेकिन दर्शकों का फिल्म खूब मनोरंजन कर रही है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 'हाउसफुल 4' को केवल डेढ़ स्टार तो दिए ही हैं, साथ ही इस मूवी को 'हाउसफुल' सीरीज की सबसे कमजोर फिल्म बताई है। ट्वीट के अनुसार फिल्म लोगों को हंसाने के लिए तो पूरी ताकत लगाती है, लेकिन इसका खराब डायरेक्शन और ओवर द टॉप परफॉर्मेंस फिल्म को ले डूबा। धनतेरस यानि 25 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 19.08 करोड़ की ओपनिंग मिली थी वही फिल्म ने तीसरे दिन यानि रविवार दिवाली वालें दिन 12.5 से 13 करोड़ रुपये तक की धुंआधार कमाई की। हाउसफुल 4 के साथ तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' और राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना' ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी लेकिन ये दोनों फिल्में अक्षय कुमार की फिल्म के सामने नहीं टिक पाई। अगर हाउसफुल 4 की तीन दिन की कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने पहले दिन 19.08 करोड़, दूसरे दिन 18.87 करोड़ और तीसरे दिन 12.5 करोड़ (अनुमानित) कमा लिए है। इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई 49 से 50 करोड़ रुपये के आस-पास पहुंच गई है।

बता दे, 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) की कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय (Akshay Kumar), बॉबी (Bobby Deol), रितेश, कृति, पूजा और कृति (Kriti Sanon) एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से ये जुदा हो जाते हैं। छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं, और इसके बाद फिर शुरू होती है हाउसफुल टाइप कन्फ्यूजन। कपल्स का मिस मैच और एक के बाद एक ढेर सारे कैमियो। कुल मिलाकर हाउसफुल 4 को पहले तीन पार्ट की तर्ज पर ही गढ़ने की कोशिश की गई है। कहानी बेहद कमजोर है। जबरदस्ती के जोक्स ठूंसे गए हैं, और कई जगह तो हंसी भी नहीं आती है। डायलॉग्स बहुत ही फीके हैं।