‘कबीर सिंह’: सीन-दर-सीन ‘अर्जुन रेड्डी’, फिर भी है दिलचस्प

तेलुगू फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मॉनसून रिलीज फिल्म ‘कबीर सिंह’ का ट्रेलर आज जारी किया गया है। एक जिद्दी और सनकी आशिक की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पहले दृश्य से ही अपने साथ बांधने में कामयाब रहा है। हालांकि ट्रेलर देखकर इस बात का भी अहसास हो जाता है कि फिल्म की पटकथा में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। फिल्म सीन-दर-दर ‘अर्जुन रेड्डी’ नजर आ रही है, जबकि कुछ दिनों पहले शाहिद कपूर ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि ‘कबीर सिंह’ की पटकथा में हिन्दी भाषी दर्शकों के अनुसार बदलाव किए गए हैं। लेकिन फिल्म की मूल कथा जो है उसमें किसी भाषा की जरूरत नहीं है। वह हर भाषा में एक आम कहानी की तरह है।

2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर में शाहिद कपूर एग्रेशन से भरे लाउड किरदार में नजर आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि शाहिद कपूर पहली बार किसी फिल्म में लाउड किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले वे विशाल भारद्वाज की ‘कमीने’ और ‘हैदर’ और ओमंग कुमार की ‘उड़ता पंजाब’ में इस तरह की भूमिकाएँ अभिनीत कर चुके हैं। कुछ वर्ष पूर्व ऐसा ही प्रयास उन्होंने प्रभू देवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर . . . राजकुमार’ में किया था, जो उनकी पिछली सोलो हिट फिल्मों में शुमार होती है। मगर पागलपन के मामले में ‘कबीर सिंह’ में शाहिद का किरदार उनके भविष्य की ओर इशारा करता नजर आता है।

‘कबीर सिंह’ के ट्रेलर की सबसे खास बात भी यही है। यहाँ पर शाहिद तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के अभिनेता विजय देवेरकोंडा के मुकाबले ज्यादा सनकी और पागल दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर के हर दृश्य में शाहिद कपूर ने अपना प्रभाव छोडऩे में सफलता प्राप्त की है। उदाहरण के तौर पर नौकरानी के हाथ से शराब का गिलास टूटने पर जिस अंदाज में वे उसके पीछे भागते हैं वह देखने लायक है। वहीं दूसरी ओर भोली भाली कॉलेज स्टूडेंट के रोल में किआरा आडवाणी भी बेहतरीन हैं। शाहिद का रफ और इंटेंस लुक प्रभावी है। एक्शन, रोमांस और एग्रेशन से सजी एक सनकी आशिक की यह प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस सफलता का परचम लहरायेगी इसमें कोई दोराय नहीं है। ट्रेलर जारी होने के बाद जिस अंदाज में सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी तारीफ की है उसे देखते हुए तो यह निश्चित नजर आ रहा है यह शाहिद कपूर बड़ी सोलो हिट में शुमार होगी।

ट्रेलर से पता चलता है कि निर्देशक संदीप वांगा ने ओरिजनल फिल्म अर्जुन रेड्डी की स्टोरीलाइन, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, लीड स्टार्स के लुक और बैकग्राउंड में जरा भी बदलाव नहीं किया है। कबीर सिंह में पहली बार शाहिद कपूर किआरा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। ‘कबीर सिंह’ को सोशल मीडिया पर दर्शकों ने बहुत सराहा है। वहाँ पर इसे ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया है।