Singer KK Death: इस सिंगर के कहने पर मुंबई आए थे केके, पहले करते थे होटल में काम

कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले शानदार सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (KK) का मंगलवार रात को 53 साल की उम्र में निधन हो गया। इतने दिग्गज सिंगर का यूं चले जाना म्यूजिक जगत के लिए एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई कर पाना ना के बराबर है। केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। उन्होंने अपने करियर में ढेरों गाने गाए और शोहरत कमाई। सिंगर केके ने अपने पहले एल्बम ‘पल’ के साथ पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें ‘पल’, ‘यारों’ जैसे सॉन्ग थे। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सॉन्ग ‘तड़प तड़प के’ ने केके के करियर को के नया मोड़ दिया। केके अपनी सक्सेस का श्रेय पत्नी ज्योति को देते है। ज्योति संग उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं। केके ने कपि‍ल शर्मा शो में बताया था कि ज्योति से उनकी पहली मुलाकात 6 क्लास में हुई थीं। वहीं से वे दोनों अब तक साथ थे। वह सही में वन वुमन मैन भी थे। उन्होंने बताया था, 'मैंने एक ही लड़की को अपनी जिंदगी में डेट किया है और वह है मेरी पत्नी ज्योति। मैं शर्मीला लड़का था और उन्हें भी ढंग से डेट नहीं कर पाया था। कभी कभी मेरे बच्चे मुझे इस बात पर छेड़ते हैं।

होटल में करते थे काम

केके ने सोनी म्यूजिक इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करने के लिए साल 1994 में मुंबई जाने से पहले उन्होंने होटल इंडस्ट्री में काम किया था।

हरिहरन के कहने पर आए मुंबई

केके ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि वह एक बार दिल्ली में कहीं गा रहे थे, जहां उनपर सिंगर हरिहरन की नजर पड़ी। हरिहरन ने उनकी सिंगिंग की तारीफें की और उन्हें (केके) मुंबई जाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके कई समय बाद केके ने मुंबई का रुख किया।

केके का पहला गाना

हिंदी फिल्मों में केके का पहला गाना फिल्म 'माचिस' का 'छोड़ आए हम वो गलियां...' था। खास बात यह रही कि उनके पहले सॉन्ग में हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल को-सिंगर थे। विशाल भारद्वाज ने इस गाने को लिखा था। यह गाना सुपरहिट हुआ था और आज भी खूब सुने जाते हैं। केके हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगु, मराठी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, गुजराती और असमिया में कई सॉन्ग गाए।