तमिल रॉकर्स ने लीक की ‘गली बॉय’, डाउनलोड हो रहा एचडी वर्जन

गत दिवस प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘गली बॉय (Gully Boy)’ को पाइरेसी साइड तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) ने ऑन लाइन लीक कर दिया है। इस फिल्म का पूरा का पूरा एचडी वर्जन डाउनलोड हो रहा है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा क्रेज नजर आ रहा है। लीक होने के बाद इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 18.70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। यह वर्ष की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

यह पहली बार नहीं है, जब किसी फिल्म को प्रदर्शन वाले दिन ही तमिलरॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक किया गया हो। तमिलरॉकेर्स को कई बार प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन हर बार जब कोई नई बड़ी फिल्म प्रदर्शित होती है, तमिलरॉकर्स उसे ऑनलाइन लीक कर देता है। वह फिल्म को एक अलग प्रॉक्सी सर्वर के साथ सामने लीक करते हैं। प्रड्यूसर गिल्ड डाउन साउथ पिछले काफी समय से उनके खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। किसी बड़ी फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से निर्माता को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रूप में बहुत बड़ा नुकसान होता है। ‘गली बॉय’ तमिलट्रॉकर्स का लेटेस्ट शिकार है।

इससे पहले तमिलरॉकर्स ने रजनीकांत की ‘2.0’, ‘पेट्टा’, विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’, अनुपम खेर की ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और हॉलीवुड की फिल्में ‘एक्वामैन’, ‘द फैंटास्टिक बीस्ट्स’, जैसी कई और भी फिल्मों को ऑनलाइन लीक किया था। तमिल रॉकर्स के फिल्म लीक होने के कारण रजनीकांत की पिछली प्रदर्शित फिल्म ‘पेट्टा’ को बॉक्स ऑफिस पर बहुत भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ा था। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि यह सुपर हिट होगी लेकिन लीक के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर औसत फिल्म बन कर रह गई। इस फिल्म की असफलता को रजनीकांत ने स्वाकारते हुए अपनी अगली फिल्म में अपने मेहनताने में जबरदस्त कमी की है।