करण जौहर ने अपने बैनर की तीन फिल्मों की एक सीरीज के लिए विक्की कौशल को साइन किया। ‘भूत’ नाम से बन रही इस सीरीज की पहली फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह कर रहे हैं, यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ मेहमान भूमिका में भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। यह इन दोनों की पहली फिल्म होगी। इस फिल्म को शशांक खेतान और करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले तक इस फिल्म को लेकर चर्चा ही थी और कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया था। अब विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, करण जौहर आदि ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का फस्र्ट लुक शेयर करते हुए इसकी ऑफिशल घोषणा कर चुके हैं।
इस फिल्म को लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म का फस्र्ट पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में फ्लाइट की एक खिडक़ी नजर आ रही है, जिसका कांच टूटा हुआ है। इस खिडक़ी में विक्की कौशल का चेहरा दिख रहा है, जो चीखते नजर आ रहे हैं। इस खिडक़ी का कांच टूटा हुआ नजर आ रहा है, जिसमें से बढ़े हुए नाखून वाला भूतिया हाथ विक्की के चेहरे को नोंचता सा दिख रहा है।
शुक्रवार को करण जौहर कर चुके थे कि फिल्म को लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट सोमवार को किया जाएगा, जो उन्होंने कर दिया है। गौरतलब है कि 16 साल पहले इसी नाम से एक फिल्म आई थी जिसमें अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर, नाना पाटेकर और रेखा ने अहम् किरदार निभाये। रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी यह बेहतरीन हॉरर फिल्म थी, जिसमें किसी प्रकार का कोई साया नहीं बताया गया था अपितु उसका कथानक और प्रस्तुतीकरण ऐसा जिससे यह अहसास होता था कि कोई आत्मा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी। करण जौहर और शशांक खेतान की फिल्म रियल लाइफ की घटना पर बेस्ड है, जो कि मुंबई के एक भूतिया जहाज की कहानी है। इस जोनर में करण जौहर की यह पहली फिल्म है।