मुसीबत में फंस गई राखी सावंत, धोखाधड़ी मामले में 'ड्रामा क्वीन' के खिलाफ दर्ज हुई FIR

अपने अलग अंदाज़ से लोगों का मनोरंजन करने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) के खिलाफ दिल्ली के विकासपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ख़बरों के मुताबिक राखी के अलावा उनके भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। पैसों की लेनदेन और धोखाधड़ी से यह मामला जुड़ा हुआ है।

यह है मामला

दरअसल, एक फिल्म बनाने और डांस इंस्टिट्यूट खोलने के नाम पर राखी के भाई ने शैलेश श्रीवास्तव नाम के शख्स से 6 लाख रुपये लिए थे। यह मामला साल 2017 का है। शिकायतकर्ता ने राकेश सावंत को 2 किश्तों में 6 लाख रुपये दिए। जिसमें राकेश सावंत की तरफ से दिसंबर 2017 में 7 लाख रुपये वापस देने का वादा किया गया था। लेकिन पैसा वापस नहीं लौटाया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी IPC420/120 B/34 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान सामने आने वाले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस राखी सावंत को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। बता दें कि हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया के ज़रिए यह खबर दी थी कि उनकी मां का कैंसर का इलाज चल रहा है। ऐसे में राखी के लिए यह वक्त काफी मुश्किल है।