बॉलीवुड में बतौर निर्माता निर्देशक अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इन दिनों अपने अभिनय करियर को संवारने में लगे हुए हैं। कुछ सप्ताह पूर्व ही उनकी फिल्म ‘द फकीर ऑफ वेनिस (The Fakir Of Venace)’ का प्रदर्शन हुआ था, जिसके बारे में दर्शकों को पता नहीं चला। लेकिन गत दिसम्बर में उनके बैनर की पहली कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1 (KGF Chapter 1)’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। वहीं उनके बैनर की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार करते हुए स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवा लिया है।
‘गली बॉय (Gully Boy)’ के बाद फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपने प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म निर्मित करने के लिए तैयार हैं। अपनी इस फिल्म के लिए उन्होंने श्रीदेवी (Sridevi) की अन्तिम प्रदर्शित फिल्म ‘मॉम’ के निर्देशक रवि उदयवार के साथ हाथ मिलाया है। बताया जा रहा है कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रवि जल्द ही अपनी इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस प्रोजेक्ट में इन दोनों के साथ ही एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिद्धवानी भी शामिल होंगे। यदि सब कुछ ठीक रहता है तो जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा और इसकी कास्टिंग तय की जाएगी।अपनी इस फिल्म के निर्माण के अतिरिक्त फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इन दिनों निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) की फिल्म ‘तूफान (Toofan)’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे बॉक्सर की भूमिका अभिनीत कर रहे हैं। फरहान छह वर्ष पूर्व राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) के निर्देशन में मिल्खा सिंह की बॉयोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में अभिनय कर चुके हैं। अपने समय में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ की कमाई करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके अतिरिक्त हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वे प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आने वाले हैं। यह भी एक बॉयोपिक है। अपने अभिनय के चलते फरहान अख्तर ने निर्देशन से करीब-करीब संन्यास ले लिया है।