शाहरुख खान चाहेंगे तो बनेगा ‘मैं हूँ ना’ का सीक्वल, अच्छा आइडिया है मेरे पास: फराह खान

फराह खान की बतौर निर्देशिका पहली फिल्म ‘मैं हूँ ना’ ने कल अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस बात की जानकारी फरहा खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के प्रति आभार भी जताया था। इस मौके पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि, मेरे पास इस फिल्म के सीक्वल का आइडिया है, जिसे लेकर मैं हूँ ना-2 बनाई जा सकती है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। फराह खान ने कहा है कि ‘मैं ये प्रार्थना करती हूँ कि ‘मैं हूँ ना’ का सीक्वल बने और मेरे पास इसका अच्छा आइडिया भी है। हालांकि यह सब शाहरुख खान के ऊपर निर्भर करता है। अगर वो चाहें कि उन्हें इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहिए तो ही हम इसे शुरू कर पाएंगे।’ गौरतलब है कि मैं हूँ ना का निर्माण शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिली एंटरटेनमेंट के अन्तर्गत किया गया था। यह फिल्म जब कभी टीवी पर प्रसारित होती है दर्शक इसे देखना पसन्द करते हैं।

फराह खान को लेकर शाहरुख खान ने मैं हूँ ना के बाद ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर का निर्माण किया था। यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं। ओम शांति ओम से बॉलीवुड को दीपिका पादुकोण मिली, जिनके द्वारा बोला गया संवाद ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो . . .’ आज भी खासा लोकप्रिय है। वहीं ‘मैं हूँ ना’ के गीतों को आज भी श्रोता गुनगुनाते नजर आ जाते हैं। फरहा खान को लेकर समाचार आ रहे हैं कि वे रोहित शेट्टी के लिए 1982 में आई फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक करने जा रही हैं।