प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'साहो' (Saaho) की बॉक्स ऑफिस (Saaho Box Office Collection) पर धुआंधार कमाई जारी है। प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' ने अब तक सारे फॉर्मेट में 282 करोड़ की कमाई कर डाली है। प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'साहो' (Saaho) ने पहले हफ्ते जहां 253 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे हफ्ते में अब तक फिल्म ने 28 करोड़ 75 लाख की कमाई कर डाली है। प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। वही वैश्विक स्तर पर बात करे तो फिल्म ने 400 करोड़ का आकड़ा पार करलिया है।
इसके साथ ही प्रभास (Prabhas) के लिए फैन्स की दीवानगी और उनसे मिलने की चाह लोगों में बढ़ती जा रही है, जिसके चलते फैंस अटपटे तरीके अपना रहे है। मीडिया रिपॉर्टस के अनुसार एक फैन ने सेलफोन टॉवर पर चढ़कर धमकी दी कि अगर प्रभास से उसे नहीं मिलाया तो वह टावर से कूद कर अपनी जान दे देगा। इस शख्स की डिमांड है कि प्रभास को वहीं मौके पर लेकर आया जाए। यह घटना तेलंगाना के जंगम की बताई जा रही लेकिन रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि इस मामले को कैसे हल किया गया। इसके साथ ही यह भी नहीं पत चला कि कि प्रभास को स्थिति के बारे में सतर्क किया गया था या नहीं।स्थानीय लोगों और अधिकारियों का कहना है कि जब उसे नीचे उतरने के बोला तो वह मना कर दिया। बता दें कि प्रभास के लिए फैन्स की दीवानगी का ये पहला मामला नहीं है। 'बाहुबली' की रिलीज के वक्त प्रभास की फैन फॉलोइंग में इतना इजाफा हुआ था कि उन्हें देशभर से शादी के रिश्ते आने लगे थे। साउथ में वह शुरुआत से पॉपुलर रहे। लेकिन 'बाहुबली' ने उन्हें देशभर में पॉपुलैरिटी दिलाई।