सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म दबंग-3 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वे एक बार फिर से चुलबुल पांडे के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। दबंग सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। बॉलीवुड की दिशा और दशा बदलने में वर्ष 2010 में आई सलमान खान की दबंग ने विशेष भूमिका निभाई है। यह एक ऐसी मसाला फिल्म थी जिसे देखने के लिए एसी रूम में बंद दर्शक भी एकल सिनेमाघरों की ओर दौड़ पड़े थे। इसी फिल्म से बॉक्स ऑफिस की हालत में सुधार होने लगा और फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करने लगी।
कन्नड़ फिल्मों के सुपर सितारे किच्चा सुदीप पहली बार रूपहले परदे पर सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वे खलनायक के तौर पर दिखाई देंगे। कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने इस फिल्म की टीम को ज्वाइन किया था। शूटिंग के दौरान की फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दर्शकों को बताया है कि उनका सलमान खान के साथ फिल्म के क्लाइमैक्स में उनकी एक बेयर बॉडी फाइट होगी। इस एक्शन सीन में दोनों सितारे शर्ट लेस नजर आएंगे।सुदीप की इस घोषणा के बाद से जेहन में वर्ष 2010 में आई ‘दबंग’ का क्लाइमैक्स घूमता नजर आता है जहाँ पर सलमान खान शर्ट लेस होकर सोनू सूद से दो-दो हाथ करते नजर आए थे। ऐसा लगता है दबंग के निर्माता अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए इस दृश्य को एक बार फिर से रीक्रिएट करने जा रहे हैं।