Bigg Boss की इस EX कंटेस्टेंट ने कॉस्टिंग काउच को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा, कहा - डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zarin Khan), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और सुरवीन चावला (Surveen Chawla) के बाद अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट (Bigg Boss Ex Contestant) एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avram) ने हाल ही में बॉलीवुड में कॉस्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एली ने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उनके साथ बदसलूकी हुई थी।

एक्ट्रेस एली अवराम ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि शुरुआती दिनों में कैसे उन्हें बॉडी शेमिंग के साथ-साथ छोटी हाइट को लेकर कई लोगों ने टोका। एली अवराम (Elli Avram) ने आगे कहा, 'किसी-किसी को लगता था कि मैं अपने लंबे बालों की वजह से आंटी की तरह लगती हूं।' केवल इतना ही नहीं बॉलीवुड में एली अवराम (Elli Avram) को कॉस्टिंग काउच से भी गुजरना पड़ा था।

एली अवराम ने बताया कि अपने संघर्ष के दिनों में 'मैं दो डायरेक्टर्स से मिली, उन्होंने मुझसे हाथ मिलाते वक्त मेरे हथेली पर अपनी उंगली से स्क्रैच किया। मैंने अपने दोस्त से इसका कारण पूछा तो वो ये सुनकर हैरान रह गया। उसने फिर बताया कि इसका मतलब था डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था।'

बीते दिनों पिंकविला से ही बात करते हुए सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने अपनी निजी जिंदगी के अलावा मनोरंजन जगत में अपने अच्छे और बुरे अनुभवों को साझा किया था। इस दौरान सुरवीन चावला ने खुलासा किया कि वह पांच बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बॉडी पर कई निर्देशकों ने भद्दे कमेंट किए थे। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर उन्हें क्लीवेज दिखाते हुए देखना चाहते थे। एक अन्य डायरेक्टर ने सुरवीन की जाघें दिखाने के लिए कहा था। सुरवीन ने यह भी कहा कि एक समय था जबकि उन्हें ओवरवेट कहा जाता था।

उन्होंने बताया, 'एक बार मैं एक ऑडिशन देने गई थी और वहां एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं ओवरवेट हूं जबकि मैं केवल 56 किलोग्राम की थी और मुझे लगा कि इस आदमी को चश्मा लगाए जाने की जरूरत है।' टीवी में सुरवीन के अनुभव का भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। सुरवीन चावला ने अन्य डायरेक्टर के बारे में बताते हुए कहा- 'साउथ फिल्मों का एक डायरेक्टर मुझसे कह रहा था कि मैं आपके शरीर का एक-एक इंच देखना चाहता हूं। ये सुनकर मैं अपने कानों पर भरोसा नहीं कर पा रही थीं।'