करण जौहर के बैनर तले पिछले दो साल से बनकर तैयार हुई फिल्म ‘ड्राइव’ को एक बार फिर से पोस्टपोन कर दिया गया है। यह फिल्म वैसे गत वर्ष सितम्बर में प्रदर्शित होनी थी लेकिन करण जौहर इसके फिल्मांकन से सन्तुष्ट नहीं थे। फिल्म के कुछ हिस्सों को दोबारा से शूट किया गया। इसके बाद इसकी प्रदर्शन तिथि 28 जून, 2019 घोषित की गई। लेकिन अब एक बार फिर से इसकी प्रदर्शन तिथि को आगे कर दिया गया है। नई प्रदर्शन तिथि की घोषणा नहीं की गई है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं।
बताया जा रहा है कि पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के कारण फिल्म की रिलीज को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। ई टाइम को दिए अपने एक साक्षात्कार में जैकलीन ने बताया, ‘निर्देशक तरुण मनसुखानी को जितनी उम्मीद थी, उससे ज्यादा टाइम वीएफएक्स में लग रहा है लेकिन फिल्म काफी कूल लग रही है। इसमें सुशांत हैं और वह हमेशा की तरह बेहतरीन हैं। यह काफी सेक्सी फिल्म है जिसमें कार है, ऐक्शन है। फिल्म में आप मुझे काफी सारे ऐक्शन सीन्स करते देखेंगे। यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी रिलीज का मुझे बेसब्री से इंतजार है। मैं चाहती हूं कि यह जल्दी लोगों के बीच है लेकिन एक प्रोफेशनल होने के नाते तरुण चाहते हैं कि वीएफएक्स पर्फेक्ट लगे।’