बॉलीवुड के गलियारों में आज शाहरुख खान को लेकर जो चर्चा हो रही है उसने उनके प्रशंसकों को जबरदस्त झटका दिया है। यह चर्चा इस बात का संकेत है कि अब शाहरुख खान का करिअर पूरी तरह से चौपट हो चुका है और निर्माता अब उनको लेकर किसी प्रकार का जोखिम उठाने को तैयार नहीं हैं। शाहरुख खान की फिल्में इस समय बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन कर रही हैं। गत वर्ष प्रदर्शित हुई उनकी ‘जीरो’ की असफलता के बाद उन्होंने किसी भी फिल्म को साइन नहीं किया है। शाहरुख खान को विगत एक दशक से अपने समकालीन सितारों सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार से तो चुनौती मिल ही रही थी लेकिन इसी बीच उन्हें इस एक दशक में उभरे नवोदित सितारों रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, वरुण धवन से भी कड़ी चुनौती मिल रही है। इन नवोदित सितारों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को हरा-भरा कर रखा है। अगर बात गत वर्ष की करें तो जहाँ शाहरुख खान की ‘जीरो’ असफल हुई, वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की ‘पद्मावत’ और ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300-300 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।
रणवीर सिंह ने एनर्जी से फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को भी दीवाना बना लिया है। कभी शाहरुख खान को लेकर फिल्में बनाने वाले आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और फरहान अख्तर अब रणवीर सिंह को शाहरुख खान के स्थान पर लेकर फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। ताजा समाचार फरहान अख्तर को लेकर आया है जो शाहरुख खान को लेकर ‘डॉन’ और ‘डॉन-2’ बना चुके हैं। अब कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर ‘डॉन’ की तीसरी फिल्म को शाहरुख खान के स्थान पर रणवीर सिंह के साथ बनाने की योजना बना रहे हैं। कयास लगाए जा रहे है कि फरहान अख्तर रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट को पेश करेंगे जो फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार को अभिनीत करेगी।
फरहान अख्तर ने 70 के दशक में आई अमिताभ बच्चन की कल्ट फिल्म ‘डॉन’ को 2006 में रीमेक किया था, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को पेश किया था। इस फिल्म को हालांकि वो सफलता नहीं मिल पाई थी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिर भी इसने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था। इसके बाद फरहान ने 2011 में इस फिल्म का दूसरा भाग ‘डॉन-2’ के नाम से बनाया। यह शाहरुख खान की सफलतम फिल्मों में शुमार हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। इसके बाद से ही डॉन-3 की चर्चा चल रही है लेकिन अब तक कुछ तय नहीं हुआ है। फिल्म के निर्माताओं ने इससे पहले कई बार कहा है कि डॉन-3 में शाहरुख खान ही नजर आएंगे लेकिन अब इस फिल्म में रणवीर सिंह के आने की खबरें आ रही हैं। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि खुद शाहरुख खान डॉन-3 को करने के इच्छुक नहीं हैं जिसके चलते रणवीर सिंह को इस फिल्म में लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म के निर्माताओं रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की ओर से कोई टिप्पणी जारी नहीं हुई है। फरहान अख्तर अपने बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट तले रणवीर सिंह को लेकर ‘दिल धडक़ने दो’ और ‘गली बॉय’ का निर्माण कर चुके हैं। ऐसे में यदि वे अपनी महत्त्वाकांक्षी क्राइम थ्रिलर ‘डॉन’ के तीसरे भाग में रणवीर सिंह के नाम पर विचार कर रहे हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।