डिम्पल कपाडिय़ा को लेकर पिछले दिनों समाचार थे कि वे हॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रही हैं जिसमें उनकी खासी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। अब सुनाई दे रहा है कि उनको बॉलीवुड की सबसे सफल सीरीज में शुमार ‘दबंग’ के तीसरे पार्ट में भी जगह मिल गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वे एक बार फिर से सलमान खान की माँ की भूमिका निभाती नजर आएंगी। गौरतलब है कि ‘दबंग-3’ ‘दबंग’ के प्रीक्वल के रूप में भी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में सलमान खान के चुलबुल पांडे के किरदार के बारे में बताया जाएगा कि यह कैसे चुलबुल पांडे बना। फिल्म का कुछ हिस्सा फ्लैश बैक में जाएगा, जहाँ पर सलमान खान अपनी माँ से बातें करते नजर आएंगे। इसी के चलते फिल्म में डिम्पल कपाडिय़ा को लिया गया है। ‘दबंग’ में डिम्पल कपाडिय़ा की मौत बताई गई थी।
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में जुटे हैं जो इस वर्ष 5 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। प्रमोशन से पहले उन्होंने मुम्बई में दबंग-3 की कुछ दिन शूटिंग पूरी की है। जून मध्य से वे एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग में जुट जाएंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म अगस्त तक शूट कर ली जाएगी। इसका प्रदर्शन इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर किया जाएगा।