इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी फिल्म ‘लुका छुपी’ देने वाले निर्माता दिनेश विजान एक और कॉमेडी फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ के साथ दर्शकों के सामने हाजिर होने जा रहे हैं। इस बार उनकी इस फिल्म में लुका छुपी फेम कृति सेनन के साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा नजर आएंगे। कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा की फिल्म अर्जुन पटियाला का दमदार ट्रेलर आज जारी हो गया है। ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्ममेकर्स ने इसको पोस्टर शेयर करते हुए प्रमोट किया था। पोस्टर ने दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासी उत्सुकता पैदा कर दी थी। दर्शक ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। कुछ मिनटों पहले शेयर इस ट्रेलर को अब तक 4 लाख लोग देख चुके हैं।
‘अर्जुन पटियाला’ एक कॉमेडी के साथ-साथ लव स्टोरी पर आधारित फिल्म हैं। फिल्म में कृति सेनन दर्शकों को एक पत्रकार की भूमिका अदा करती दिखाई देगी। वहीं दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा का पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।
फिल्म में कृति सेनन दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा के अलावा सनी लियोन भी एक आइटम नंबर करती दिखाई देंगी। जारी ट्रेलर में सनी लियोन भी नजर आ रही हैं। ट्रेलर देखने के बाद उम्मीद लगाई जा सकती है कि कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे। उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले दिलजीत दोसांझ की कृति सेनन के साथ यह पहली फिल्म है। अर्जुन पटियाला को रोहित जुगराज ने निर्देशत किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिनेश विजान और संदीप लेजेल ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ‘अर्जुन पटियाला’ अगले महीने यानी 26 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दस्तक देने वाली है।