‘भारत’ को प्रदर्शित करने के चक्कर में सलमान खान ने अपनी दूसरी फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया था। अब वे इस फिल्म की शूटिंग पुन: करने जा रहे हैं जो मुम्बई में ही होगी। इस फिल्म को लेकर ताजा समाचार प्राप्त हुए हैं जिनके अनुसार दबंग-3 में डिम्पल कपाडिय़ा नहीं होगी और सलमान खान के पिता के रूप में विनोद खन्ना की मृत्यु हो जाने के कारण अब धर्मेन्द्र परदे पर उनके पिता का किरदार निभाते दिखेंगे।
डेक्कन क्रोनकिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डिम्पल कपाडिय़ा का फिल्म में होना संभव ही नहीं है। इसकी वजह है, दबंग सीरीज की पहली फिल्म में उनके किरदार नैना देवी की मौत होना। किसी किरदार के मरने के बाद उसे अचानक से जिंदा करके तीसरी फ्रेंचाइजी में नहीं लाया जा सकता है। फिल्म के सोर्स ने बताया कि दबंग 3 में नैना का रोल फिर से नहीं लाया जाएगा।’ दबंग 3 में इस बार धर्मेंद्र की एंट्री होगी। रिपोट्र्स के मुताबकि धर्मेंद्र, सलमान खान के पिता का रोल निभाते नजर आएंगे। पहले इस किरदार में विनोद खन्ना नजर आ रहे थे। विनोद खन्ना के निधन के बाद दबंग 3 में धर्मेंद्र, सलमान खान के पिता के रोल में नजर आ सकते हैं।दबंग-3 इस वर्ष 20 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। ‘भारत’ को मिली व्यापक सफलता के बाद अब दर्शकों में सलमान खान की दबंग-3 का बज बन गया है। दर्शक एक बार फिर से चुलबुल पांडे को परदे पर एक्शन करते हुए देखना चाहता है