छोटे से पेड़ पर लदे बड़े-बड़े आम, धर्मेंद्र ने अपने फैंस के साथ शेयर की खुशी, वीडियो वायरल

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों मायानगरी की चमक-धमक से दूर अपना ज्यादा समय अपने खेतों और फार्म हाउस की देखभाल में लगा रहे है। अक्सर अपने खेत के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। हाल ही में धर्मेद्र (Dharmendra) में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आम के पेड़ के पास बैठे है और दर्शकों को पेड़ पर लगे आमों को दिखाते हुए कह रहे है कि इतने छोटे से पेड़ पर इतने बड़े-बड़े आम देखिए जरा। धर्मेन्द्र (Dharmendra) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

वही कुछ दिन पहले एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने खेत में उगे तरबूज फैन्स को दिखा रहे हैं। वायरल वीडियो में एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) तरबूज के उगने को लेकर एक्साइटिड दिखाई दे रहें हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) वीडियो में कह रहें हैं, 'तरबूज भी उगने लगे हैं दोस्तों, बहुत मीठे हैं...घर की खाद होती है ना...

बता दे, धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने खेतों में ऑर्गेनिक खेती करते हैं। पेस्टीसाइ़ड्स और जहरीले कीटनाशक की जगह धर्मेंद्र (Dharmendra) घर में बनी खाद को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में जब फसल पककर तैयार होती है तो धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया के जरिए अपने खुशी को जाहिर करते हुए दिखाई देते हैं।