दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर बोले बाबा रामदेव, कहा - उन्हें मुझ जैसे सलाहकार की जरूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में लेफ्ट विंग के छात्रों के साथ मुलाकात करना लोगों को रास नहीं आ रहा। उनके इस कदम को लेकर देशभर में जमकर राजनीति हो रही है और उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'छपाक' का विरोध किया जा रहा है। वही इसी कड़ी में अब योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने दीपिक पादुकोण को सलाह दी है। रामदेव ने मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों की सही समझ हासिल करने के लिये दीपिका पादुकोण को उन जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिये। बाबा रामदेव ने कहा 'दीपिका में अभिनय की दृष्टि से कुशलता होना अलग बात है। लेकिन सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों का ज्ञान हासिल करने के लिये उन्हें देश के बारे में और पढ़ना-समझना पड़ेगा। यह समझ हासिल करने के बाद ही उन्हें बड़े निर्णय लेने चाहिये। इसके लिए उन्हें स्वामी रामदेव जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिये।'

वही CAA और NRC पर अपना समर्थन देते हुए रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुद कह चुके हैं कि यह कानून किसी व्यक्ति की नागरिकता छीनने के लिये नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिये बनाया गया है। फिर भी लोग आग लगाये जा रहे हैं। जिन लोगों को सीएए का फुल फॉर्म तक नहीं पता है, वे आज इस विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।