गत वर्ष पद्मावत और अपनी शादी के बाद दीपिका पादुकोण ने बतौर निर्माता अपने करिअर को मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘छपाक’ से पुन: शुरू किया है। इस फिल्म के निर्माण के साथ-साथ दीपिका पादुकोण अभिनय में भी वापसी करने जा रही हैं। उनकी यह फिल्म आगामी वर्ष 10 जनवरी को प्रदर्शित होगी। ‘पद्मावत’ के ठीक दो साल बाद वे रूपहले परदे पर वापसी करेंगी। मेघना गुलजार की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ पहले राजकुमार राव नजर आने वाले थे। अखबारों में इस बात की घोषणा भी की जा चुकी थी लेकिन अचानक से कुछ दिनों बाद ही घोषणा की गई कि फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ राजकुमार राव नहीं अपितु विक्रान्त मैसी नजर आएंगे। तब कई मीडिया पर्सन ने यह जानने का प्रयास किया था कि राजकुमार राव ने फिल्म से इंकार क्यों किया था। अब जाकर राजकुमार राव ने इस बात का कारण बताया है कि क्यों नहीं वे ‘छपाक’ को कर पाए थे।
अपने हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने ‘छपाक’ को ठुकराने का कारण बताते हुए कहा, ‘मैंने ये ऑफर नहीं ठुकराया है। यकीनन ही नहीं। मुझे वो स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी लेकिन मेरी डेट्स काफी उलझी हुई थी। मुझे उस फिल्म का इंतजार है। मैं दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार से कहता रहता हूं कि ये मेरा नुकसान है।’ राजकुमार की डेट्स फुल होने के बाद जर्नलिस्ट-सोशल एक्टिविस्ट आलोक दीक्षित का रोल विक्रांत मैसी को मिला।फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। इसे 10 जनवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा। ‘छपाक’ में दीपिका के किरदार का नाम मालती है। दीपिका का फस्र्ट लुक सामने आ चुका है। फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है। लक्ष्मी अग्रवाल के लुक को दीपिका ने बखूबी पकड़ा है।