दिल्ली में अपनी फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन नहीं करेगी दीपिका, ये बताई वजह

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर और एक गाना रिलीज हो गया है। दोनों को ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वही अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दीपिका इन दिनों टीवी के रियलिटी शोज से लेकर मीडिया से मिलने तक सबकुछ करती नज़र आ रही हैं। हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में दीपिका अपनी फिल्म का प्रमोशन करती नजर आई। बता दे, इस फिल्‍म में दीपिका सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रही बल्कि पहली बार 'छपाक' (Chhapaak) के जरिए प्रोड्यूसर भी बन रही हैं। वही दीपिका ने साफ़ कहा है कि वह दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं करेगी। दीपिका ने इसकी वजह भी बताई है। दीपिका पादुकोण और फिल्‍म की निर्देशक मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzaar) ने अपना आधिकारिक बयान जारी कर साफ कर दिया है कि वो दिल्ली आकर इस फ़िल्म का प्रोमोशन नहीं करेंगी। इसकी वजह है दिल्ली में हो रही हिंसा और विरोध प्रदर्शन की घटनाएं। दरअसल दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार को जामिया विश्‍वविद्यालय में इस विरोध प्रदर्शनक के साथ ही हिंसात्‍मक घटनाएं भी हुईं। इसी के बाद से ये विरोध और भी बढ़ गए हैं।

ऐसे में दीपिका ने अपने बयान में कहा कि हमें लगता है कि ये हमारी तरफ से असंवेदनशील होगा अगर हम देश और विशेषकर दिल्‍ली शहर में हो रहे इन प्रदर्शनों के बीच अपनी फ़िल्म का प्रचार करें। हम जल्द से जल्द इस हिंसा के थमने, शांति और सौहार्द स्थापित होने की कामना करते हैं और उन सब से माफी मंगते हैं जिन्हें हमारे वहां न आने से तकलीफ हो रही है। हम उम्‍मीद करते हैं कि आप हमारी बात समझेंगे।

ट्रेलर लांच के दौरान फूट-फूटकर रोई दीपिका

हाल में मुंबई में छपाक का ट्रेलर लांच इवेंट रखा गया था। जहां ट्रेलर लांच के दौरान दीपिका फिल्म के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। इवेंट में स्टेज पर जैसे ही बोलने के लिए दीपिका माइक उठाती हैं, उनकी आंखे नम हो जाती, उनकी आवाज भारी हो जाती। रोते हुए दीपिका ने कहा था कि जब भी मैं ट्रेलर देखती हूं तो मेरे आंसू नहीं थमते। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि यह उन फिल्मों में से है जिसे करने का फैसला आप डायरेक्टर के साथ चंद मिनट की मीटिंग के बाद ले लेते हैं। 'छपाक' मेरे लिए वही फिल्म है। मेघना इस फिल्म के लिए आपका धन्यवाद, यह मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी। हमने इसे बहुत प्यार, जिम्मेदारी के साथ बनाया है। दीपिका बोलते हुए अपने आंसू पोंछती हैं। उनके लिए कुछ भी बोलना मुश्किल हो रहा था।

बता दें कि 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल की असली जिंदगी से प्रेरित फिल्‍म है। ये फिल्‍म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म में दीपिका के साथ विक्रात मैसी नजर आएंगे।