गत 1 अप्रैल से सलमान खान सोनाक्षी सिन्हा प्रभु देवा के निर्देशन में अरबाज खान की सफल सीरीज ‘दबंग’ के तीसरे भाग की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मध्यप्रदेश के महेश्वर व मांडू में हो रही है। जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, तभी से इसके फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन अब इस फिल्म की कहानी भी लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार चुलबुल पांडे भूमाफियों से टकराव लेते नजर आएंगे। ताजा खबरों के मुताबिक फिल्म का प्लॉट सामने आ गया है। इस बार चुलबुल पांडे भू माफिया के खिलाफ लड़ता हुआ दिखाई देगा। उत्तर भारत में घटी कुछ घटनाओं को कहानी में जोड़ा गया है। उत्तर भारत के कुछ शहरों में भू-माफियाओं ने अपनी दादागिरी के बल पर जमीन पर कब्जा जमाया था और उनसे निपटने में पुलिस को काफी कठिनाई हुई थी।
‘दबंग 3’ में दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध अभिनेता किच्चा सुदीप भू-माफिया के किरदार में नजर आएंगे। उनसे पुलिस इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे जूझते हुए दिखाई देंगे। सलमान उन लोगों को न्याय दिलाएंगे जिनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। ‘दबंग-3’ को इस बार बीते हुए कल और आज दो भागों में फिल्माया जाएगा। फिल्म का कुछ हिस्सा प्रीक्वल होगा जिसमें चुलबुल पांडे की पुलिस विभाग में शामिल होने से पहले की जिन्दगी को बताया जाएगा कि किस तरह चुलबुल पांडे पुलिस फोर्स में शामिल हुआ। सुदीप का भी अतीत फिल्म में नजर आएगा।अरबाज खान द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। एक दशक बाद प्रभुदेवा दूसरी बार सलमान को निर्देशित कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने सलमान खान को लेकर बोनी कपूर के लिए ‘वांटेड’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसने सलमान खान के करिअर को आज की स्थिति में पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाई है। बताया जा रहा है कि पिछली दो फिल्मों के तरह इस फिल्म में आइटम नंबर होगा जिसके लिए सनी लियोनी के नाम पर विचार किया जा रहा है। हालांकि कुछ दिन पूर्व इस आइटम नंबर के लिए मौनी रॉय का नाम सामने आया था लेकिन उन्होंने स्वयं स्पष्ट से इस बात से इंकार कर दिया है कि वे दबंग-3 में कोई आइटम नम्बर नहीं कर रही हैं। अब सम्भवत: सनी लियोनी इस गीत में नजर आ सकती हैं।