सलमान खान इन दिनों मुम्बई में अपनी सफल सीरीज ‘दबंग’ के तीसरे भाग की शूटिंग कर रहे हैं। कल ही इस फिल्म में खलनायक के रूप में नजर आने वाले दक्षिण भारतीय सितारे सुदीप ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने सलमान खान को धन्यवाद दिया था और कहा था कि आज से दबंग-3 की शूटिंग शुरू कर रहा हूँ। अब इस फिल्म के बारे में एक और समाचार सुनाई दे रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि ‘दबंग’ के आइटम नम्बर ‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए’ को रीक्रिएट किया जाएगा। इस बार फिल्म में आइटम नम्बर तो होगा लेकिन वह किसी मुन्नी पर न फिल्माया जाकर ‘मुन्ना’ पर फिल्माया जाएगा। बोल होंगे ‘मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए’। इस गीत को सलमान खान के ऊपर फिल्माया जाएगा।
फिल्म के संगीत को खास बनाने के लिए हर बार संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी को बहुत मेहनत करनी पड़ती है, उन्हें ध्यान रखना पड़ता है कि दर्शकों को ‘दबंग’ की हर फ्रेंचाइज में म्यूजिक एक जैसा न लगे, लेकिन पिछली फिल्म से अलग-थलग भी न हो। इस बार फिल्म के पहले भाग में फेमस हुए गाने ‘मुन्नी बदनाम’ को फिर से भुनाया जाएगा, लेकिन इस बार गाने के बोल बदल जाएंगे, इस बार मुन्नी नहीं होगी बदनाम। इस तरह की बदनामी अगर पैसों की बारिश के साथ और भी मशहूर कर दे तो क्या कहने, शायद यही वजह है कि इस बार बदनामी का यह चोला खुद सलमान खान पहनने वाले हैं। फिल्म के सेट से खबर आ रही है कि ‘दबंग 3’ में गाने के बोल होंगे ‘मुन्ना बदनाम हुआ, डार्लिंग तेरे लिए’, इस गाने पर जाहिर है सलमान खान अपनी उसी स्टाइल में थिरकते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी भी थोड़ा पीछे जाएगी। मतलब चुलबुल पांडे के कॉलेज के दिनों से पुलिस में भर्ती होने के कुछ सीन फ्लैशबैक में दिखाए जाएंगे। कॉलेज के दिनों का एक और रोमांस भी होगा, जिसके लिए एक और हिरोइन को कास्ट किया गया है।
सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, टीनू आनंद, अरबाज खान, माही गिल और सुदीप स्टारर ‘दबंग 3’ का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। इस फिल्म को इसी साल दिसंबर के महीने में प्रदर्शित किया जाएगा। सलमान खान ने फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया है, इस पोस्टर में फिल्म का नाम और चुलबुल पांडे की वर्दी का एक हिस्सा दिखाई दे रहा है।