इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शकों को एक बार फिर दो बेहतरीन फिल्मों को देखने का मौका मिलेगा। गत वर्ष जहाँ दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ देखने को मिली थीं, वहीं इस बार उनको प्रभास अभिनीत ‘साहो’ और अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ देखने को मिलेंगी। उम्मीद की जा रही थी कि ‘मिशन मंगल’ के निर्माता ‘साहो’ के सामने अपनी फिल्म को प्रदर्शित नहीं करेंगे। भूषण कुमार ने ‘साहो’ के सामने से अपनी फिल्म ‘बाटला हाउस’ को हटा लिया है। लेकिन अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ के मेकर्स ने भी कन्फर्म कर दिया है कि वह अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में किसी प्रकार का बदलाव करने के मूड में नहीं हैं और इसे स्वतंत्रता दिवस पर ही रिलीज किया जाएगा।
प्रभास और अक्षय की फिल्मों की जंग आसान नहीं होने वाली है। अक्षय जहां बॉक्स ऑफिस किंग हैं तो वहीं प्रभास ‘बाहुबली’ के जरिए हिन्दी सिनेमा प्रेमियों के दिल में मजबूत जगह बना चुके हैं। वहीं गुरुवार को रिलीज हुए ‘साहो’ के टीजर को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। लोगों ने अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए लिखा कि वह इस मूवी को देखने के लिए बेकरार हैं।
फिल्म ‘मिशन मंगल’ की बात की जाए तो इसमें अक्षय (Akshay Kumar) के साथ ही, विद्या बालन (Vidya Balan), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और शरमन जोशी (Sharman Joshi) जैसे सितारे दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के वैज्ञानिकों के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो कि मार्स ऑर्बिटर मिशन में हिस्सा लेते हैं। हालांकि अक्षय कुमार पहले से ही यह स्पष्ट कर दिया है कि ‘मिशन मंगल’ में उनकी भूमिका बतौर मेहमान कलाकार है। यह उनकी पूरी फिल्म नहीं है। इसी के चलते वे कहीं पर भी अपनी इस फिल्म का जिक्र नहीं कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि 15 अगस्त को होने वाली जंग में कौन विजेता बनकर सामने आता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा।